टाडा। सीआईए स्टाफ की टीम ने टांडा के सरकारी अस्पताल चोंक नज़दीक मोटरसाइकिल सवार 2 नौजवानों को देसी पिस्तौलों व जिंदा कारतूसों समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है| एएसआई महेश चंदर, गुरनाम सिंह, रमण कुमार, तरलोक सिंह, सुमित कुमार, उमेश शर्मा और कल्पना देवी की टीम की ओर से काबू किए गए आरोपियों की पहचान सुखविंदर सिंह लाली पुत्र गुरमीत सिंह निवासी डुग्गरी (दसूहा) और नितीश कौशल पुत्र मंगत राम निवासी अड्डा सरां (कंधाला जट्टां) के रूप में हुई है| सीआईए की टीम जब समाज विरोधी अनसरों के खिलाफ गशत करते हुए अस्पताल चौंक पहुंची तो दो मोटरसाइकिल सवार नौजवान पुलिस पार्टी को देखकर घबरा कर मोटरसाइकिल मोड़ने लगे तो वह अचानक मोटरसाइकिल से नीचे गिर गए| जब पुलिस पार्टी ने इनको उठाया तो इन दोनों नौजवानों के पास से दो 32 बोर के देसी पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूसों बरामद हुए|