2 किलो हेरोइन, 5 पिस्टल समेत 9 तस्कर गिरफ्तार ….पाक से मंगवाते थे ड्रग्स

by
अमृतसर  :  अमृतसर पुलिस ने ड्रग्स और हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। नशा व अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले नौ तस्करों को जिला शहरी पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए इन तस्करों से दो किलो हेरोइन और पांच आधुनिक पिस्टल बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपी कुख्यात अपराधी है और उनके खिलाफ पहले भी कई केस दर्ज है। हैरानी की बात यह है कि आरोपियों में एक गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जेएनडीयू) का सुरक्षा कर्मी भी शामिल है।
आरोपियों के नाम बलविंदर सिंह, कुन्नन सिंह, गुरप्रीत सिंह, प्रेम सिंह निवासी अजनाला, बलविंदर सिंह निवासी तरन तारण ओर साबर संधू निवासी अजनाला है। वही तीन अन्य आरोपियों के नाम वरिंदर सिंह निवासी अजनाला, राजविंदर सिंह और रविंदर सिंह निवासी झंडेर है। इनमें से आरोपी बलविंदर सिंह निवासी अजनाला गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में बतौर सुरक्षा कर्मी तैनात है।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि पाकिस्तान से हेरोइन की खेप और हथियार भारतीय सीमा में भेजे गए है। इसी के तहत सीआई की टीम लगातार पता लगाने में जुटी थी कि इस खेप को किन लोगों ने रिसीव किया है। जांच में पता चला कि आरोपी बलविंदर सिंह, कुन्नन सिंह, गुरप्रीत सिंह, प्रेम सिंह निवासी अजनाला कंटोनमेंट इलाके में घूम रहे हैं और इन्हीं लोगों ने इस खेप को डिलीवर करना है। टीम गठित कर ट्रैप
लगाया और इन चारों आरोपियों को पकड़ा गया। इन चारों आरोपियों से पूछताछ के दौरान बलविंदर सिंह, साबर संधू निवासी तरनतारन को गिरफ्तार कर एक किलो हेरोइन और दो पिस्टल बरामद किए गए।
इसी तरह दूसरे मामले में आरोपी वरिंदर सिंह को गेट हकीमां इलाके से गिरफ्तार किया गया। इस आरोपी से मौके पर ही तीन पिस्टल ओर दो जिंदा कारतूस बरामद किए है। इसी तरह तीसरे मामले में थाना सदर के इलाके से आरोपी राजविंदर सिंह और रविंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया। मौके पर ही इन आरोपियों से एक किलो हेरोइन बरामद की गई। आरोपी नशे की डिलीवरी देने के लिए आए थे। फिलहाल इन सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि इनके और भी साथियों को गिरफ्तार किया जा सके और इसके अलावा और भी रिकवरी हो सके।
अभी तक की जांच में पता चला है कि आरोपियों के पाकिस्तान तस्करों के साथ संबंध है। वहीं से हथियार और नशा मंगवाकर आगे सप्लाई करने का काम करते हैं। वहीं आरोपी कुन्नन सिंह, बलविंदर सिंह और राजविंदर सिंह के खिलाफ जिला देहाती पुलिस में विभिन्न धाराओं के तहत पहले भी केस दर्ज है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

राहुल और ममता मिल भी जाएं तो क्‍या जगदीप धनखड़ को कुर्सी से हटा पाएंगे? ….आर्टिकल 67B से समझ‍िए पूरा खेल

नई दिल्ली । जॉर्ज सोरोस के मुद्दे ने सोमवार को राज्यसभा में इतना जोर पकड़ा कि कांग्रेस को सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए मजबूर होना पड़ गया। धनखड़ और...
article-image
पंजाब

कतल के मामले में नामजद : जेल में बंद आरोपी को प्रोडक्शन वरंट पर लाई गढ़शंकर पुलिस

गढ़शंकर। अदालत द्वारा भगौड़ा घोषित रोपड़ जेल में बंद एक आरोपी को गढ़शंकर पुलिस पुराने मामले की जांच के लिए प्रोडक्शन वरंट पर लाई है। इंस्पैक्टर करनैल सिंह ने बताया कि थाना गढ़शंकर पुलिस...
article-image
पंजाब

अकाली बसपा ने सोहन सिंह ठंडल को चब्बेवाल से अपना उम्मीदवार घोषित किया

माहिलपुर – 2022 को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अकाली दल बसपा का समझौता हो गया है और अकाली दल बसपा गठबंधन ने चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री व अकाली दल...
article-image
पंजाब

विज्ञान विषय के दूसरे चरण का दो दिवसीय प्रशिक्षण कैंप सम्पन्न 

गढ़शंकर,  1 फरवरी: स्कूल ऑफ एमिनेंस गढ़शंकर में प्रिंसिपल सीमा बुद्धिराजा के नेतृत्व में विज्ञान विषय का दूसरे चरण का कम लागत वाली वैज्ञानिक गतिविधियों पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कैंप आज सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षक...
Translate »
error: Content is protected !!