एएम नाथ। बिलासपुर : बिलासपुर में आज दो चलती गाड़ियों पर पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानें गिर गई। इससे दोनों गाड़ी को भारी नुकसान पहुंचा है। दोनों गाड़ी में सवार सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं। पुलिस के अनुसार, एक गाड़ी हमीरपुर से कालका जा रही थी। इसमें कालका निवासी रनेश, देवेंद्र कौर, सुषमा ठाकुर और कश्मीर सिंह सवार थे, जबकि दूसरी गाड़ी में दो व्यक्ति मनाली से दिल्ली जा रहे थे। इनमें तहसीन और सोनम सवार थे। सभी कार सवार पूरी तरह सुरक्षित है। एक गाड़ी का नंबर HR-49-H-2550 और दूसरी का HR-38-AB-7254 है।
हादसा चंडीगढ़-बिलासपुर ओल्ड नेशनल हाईवे पर शाम 5 बजे के करीब छड़ोल के चैहड़ी के पास पेश आया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पीडब्ल्यूडी की मशीनरी अब मौके पर पहाड़ी से गिरे पत्थर हटाने में जुट गई है। इस हादसे के बाद हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया।