2 महिलाएं ग्रिफ्तार : घर में छुपा रखी थी हथियार और नशे की खेप

by

अमृतसर :  पुलिस ने अवैध हथियार और नशे की खेप पकड़ी है। बड़ी बात यह है कि पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। दोनों महिलाओं का पाकिस्तान कनेक्शन मिला है। अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव भरोपाल, थाना घरिंडा में दो घरों पर रेड की थी।
रेड के दौरान पुलिस ने 10 पिस्टल (.30 कैलिबर) और 2 किलो हेरोइन बरामद की है। मामले में नशा व हथियार तस्कर कुलजीत कौर और रजबीर कौर को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में तीन अन्य आरोपी फरार हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना घरिंडा में एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एसएसपी देहाती मनिंदर सिंह ने बताया कि उक्त दोनों महिलाएं भरौवाल गांव की रहने वाली हैं। सूचना मिली थी कि यह दोनों महिलाएं पाकिस्तान से हथियार और हेरोइन मंगवाकर आगे सप्लाई करती थी। सूचना के आधार पर दोनों महिलाओं के घरों पर रेड की गई, जहां से हथियार और नशे की खेप बरामद हुई है। दोनों के खिलाफ केस कर लिया है और पूछताछ की जा रही है, ताकि उनके और भी साथियों को गिरफ्तार किया जा सके। पुलिस का कहना है कि यह छापेमारी नशे और अवैध हथियारों के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक बड़ी सफलता है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले में पुलिस की कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का माहौल है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी को इस मामले से जुड़ी कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

आठ किलो हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार :  एक अन्य मामले में अमृतसर जिला शहरी पुलिस ने एक तस्कर को आठ किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम धर्मेंद्र सिंह उर्फ सोनू है। आरोपी से पुलिस ने 8 किलो हेरोइन, एक पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भूल्लर ने बताया कि सूचना मिली थी कि आरोपी ने पाकिस्तान से हेरोइन की खेप मंगवाई है, जिसे वह मजीठा रोड पर डिलीवर करने जा रहा है। थाना मजीठा रोड पुलिस ने ट्रैप लगाया और नाकाबंदी के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी के पाकिस्तान तस्करों के साथ संबंध हैं और वहीं से हेरोइन व हथियारों की खेप मंगवाकर आगे सप्लाई करता था।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

*Hoshiarpur Under-15 Women’s Team

*Dr. Raman Ghai Congratulates Team on 35-Run Victory Over Jalandhar **Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Oct.15 :  The Hoshiarpur Under-15 women’s cricket team stormed into the semi-finals of the Punjab Cricket Association’s (PCA) Inter-District Cricket Tournament after defeating...
article-image
पंजाब

A grand sports tournament was

 Khelo Bharat (ABVP) Organizes Sports Tournament at SPN Mukerian in Collaboration with NSS  Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Jan.31 : A grand sports tournament was organized at SPN Mukerian under the Khelo Bharat initiative by Akhil Bharatiya Vidyarthi...
पंजाब

सी-पाइट कैंप तलवाड़ा में भारतीय सेना के लिखित पेपर की तैयारी हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करने बारे/जिला रोजगार अधिकारी : रमनदीप कौर

होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा :  जिला रोजगार अधिकारी रमनदीप कौर ने बताया कि भारतीय सेना की अग्निवीर भर्ती के लिए लिखित पेपर की तैयारी के लिए सी-पाइट कैंप तलवाड़ा में प्रशिक्षण शुरू हो गया है।...
article-image
पंजाब

आचार्य आशीष वशिष्ठ जी ने किया हवन यज्ञ :श्री अमरनाथ यात्रियों के लिए 12वां विशाल भंडारा श्रद्धापूर्वक आरंभ

गढ़शंकर, 25 जून l  श्री अमरनाथ माता चिंतपूर्णी चैरिटेबल ट्रस्ट गढ़शंकर द्वारा सभी स्थानीय निवासियों के सहयोग से आज हवन यज्ञ के बाद श्री अमरनाथ जी और अन्य धार्मिक स्थानों की यात्रा पर जाने...
Translate »
error: Content is protected !!