20वें स्टेट ओलंपियन जरनैल सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का धूमधाम से शुभारंभ : पद्दी सूरा सिंह, फुटबॉल अकादमी माहिलपुर व गढ़शंकर ने पहले दिन दर्ज की जीत

by

शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने किया उद्घाटन
गढ़शंकर । बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज गढ़शंकर के ओलंपियन जरनैल सिंह स्टेडियम में ओलंपियन जरनैल सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट कमेटी गढ़शंकर द्वारा आयोजित 20वें राज्य स्तरीय ओलंपियन जरनैल सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट की भव्य शुरुआत हुई।
टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने ध्वजारोहण कर खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए हवा में गुब्बारे छोड़े। उद्घाटन समागम के मौके पर एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने टूर्नामेंट कमेटी द्वारा फुटबॉल खेल के विस्तार के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की खेल गतिविधियों को लगातार जारी रखना बहुत बड़ा काम है । एडवोकेट धामी ने कहा कि शिरोमणि कमेटी यहां सिख धर्म के प्रचार-प्रसार और विस्तार के लिए प्रयासरत है, वहीं खेल और शिक्षा के क्षेत्र में बड़े प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी की टीमों ने गतके और हॉकी में शानदार प्राप्तियां अर्जित की हैं। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये की वित्तीय सहायता जारी कर शिक्षण संस्थानों को वित्तीय संकट से उबारने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने समूह कमेटी का आभार व्यक्त करते हुए शिरोमणि समिति की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया और महाविद्यालय व फुटबॉल अकादमी के खिलाड़ियों की उपलब्धियों की सराहना की। इस मौके पर पूर्व विधायक व टूर्नामेंट कमेटी के संरक्षक ठेकेदार सुरिंदर सिंह भुल्लेवाल राठा ने मुख्य अतिथि और उनके साथ पहुंचे गणमान्य लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि टूर्नामेंट के अयोजन के लिए पूरी कमेटी और प्रवासी भारतीय बधाई के पात्र हैं। टूर्नामेंट कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. हरविंदर सिंह बाठ ने कमेटी द्वारा किए जा रहे प्रयासों का जिक्र किया और पहुंचे लोगों का धन्यवाद किया।
टूर्नामेंट के उद्घाटन के अवसर पीआर ग्रामीण स्तरीय मैच में पद्दी सूरा सिंह की टीम ने चक्क फुल्लू को पेनल्टी किक से 5-3 गोल से हराया। कॉलेज वर्ग के मैच में प्रिंसिपल हरभजन सिंह फुटबॉल अकादमी माहिलपुर की टीम ने फुटबॉल अकादमी वड्डो को 1-0 से हराकर जीत हासिल की। इसी प्रकार ग्रामीण स्तरीय प्रतियोगिता के अन्य मुकाबले में गढ़शंकर की टीम ने पनाम को पेनल्टी किक से 3-1 से हराकर जीत हासिल की।
इस अवसर पर पूर्व विधायक ठेकेदार सुरिंदर सिंह भुल्लेवाल राठा, शिरोमणि गुरुद्वारा कमेटी सदस्य डॉ. जंग बहादुर सिंह राय, एसजीपीसी सदस्य संत चरणजीत सिंह जस्सोवाल दमदमी टकसाल भिंडरावाले, टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष मुख्तियार सिंह हैप्पी हीर, सीनियर उपाध्यक्ष डॉ. हरविंदर सिंह बाठ, राजविंदर सिंह बैंस, पूर्व नगर कौंसिल अध्यक्ष राजिंदर सिंह शुका, वित्त सचिव योग राज गंभीर, सचिव रंजीत सिंह खाख, अमनदीप सिंह बैंस, शलिंदर सिंह राणा, रोशनजीत सिंह पानम, कश्मीर सिंह भज्जल, एनआरआई सतनाम सिंह संघ, मनमोहन सिंह दयाल, प्रेम डोगर यूके, अजीत सिंह गिल यूएसए, बलराज सिंह तूर, जत्थेदार बूटा सिंह अलीपुर, हरजीत सिंह भटपुर, प्रो. अपिंदर सिंह, दर्शन सिंह मट्टू, अधीक्षक परमिंदर सिंह, बागीचा सिंह पद्दी सूरा सिंह, हरप्रीत सिंह बैंस साधोवाल, तरसेम सिंह डेरों, अशोक पराशर, तरलोचन सिंह गोली, कोच हरदीप सिंह गिल, कीमती लाल, संजीव कुमार डीपीई, अमरीक हमराज, डॉ. लखविंदर बिलोन, सुरिंदर सिंह दारापुरी सहित अन्य मौजूद थे। मंच संचालन रोशनजीत सिंह पानम ने किया।
134 : टूर्नामेंट के उदघाटन दौरान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी व अन्य खिलाडियों के साथ हवा में गुबारे छोड़ते हुए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

पर्यटकों के लिए कैफे, रेस्टोरेंट, ट्री-हाउस : गोबिंद सागर झील के अंदरौली झोर पर 26.10 हेक्टेयर भूमि पर एथनो बोटेनिकल पार्क का निर्माण कार्य प्रगति पर

10 करोड़ से गोबिंद सागर झील के किनारों पर पर्यटन के लिए तैयार हो रही सुविधाएं, जल मार्ग से जुड़ेंगे दोनों झोर ऊना, 14 जूनः नैसर्गिक सौंदर्य से परिपूर्ण गोबिंद सागर झील कुटलैहड़ विस...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सरकार बिना किसी तैयारी के आढ़तियों और बागवानों  को परेशान करने के लिए नए फरमान जारी कर रही : भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बलबीर वर्मा

शिमला।  सरकार ने वजन के हिसाब से सेब खरीद के नियम को नहीं मानने वाले आढ़तियों के लाइसेंस रद्द  करने की चेतावनी के खिलाफ अब भाजपा ने सरकार को घेरा है। भाजपा के प्रदेश...
article-image
पंजाब

Passing out parade held at

Hoshiarpur/Daljit Ajnoha/June 6 : Passing out parade of 268 batch held at PRTC Jahan Khelan .On this occasion Sub Inspector Rajeev Duggal was awarded DGP Disc by Commandant PRTC Jahan Khelan, Jagmohan Singh PPS....
article-image
पंजाब

शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित

होशियारपुर, 28 सितंबर :  जिला योजना कमेटी होशियारपुर की चेयरपर्सन करमजीत कौर व पिछड़ा वर्ग भूमि विकास एवं वित्त निगम (बैकफिंको) के चेयरमैन संदीप सैनी ने आज शहीद-ए-आजम स. भगत सिंह के जन्मदिवस के...
Translate »
error: Content is protected !!