गढ़शंकर। सीपीआईएम तहसील कमेटी गढ़शंकर की आम सभा की बैठक सतनाम सिंह ढिल्लों भज्जल की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में गुरनेक सिंह भज्जल , विशेष रूप से उपस्थित थे। इस दौरान गुरनेक सिंह भज्जल, तहसील सचिव महिंदर कुमार बढ़ोयान ने सबोंधित करते हुए आने वाले एक्शनों और पिछले कामों में विस्थार सहित जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर को पार्टी के सबसे बड़े नेता रहे कॉमरेड रघुनाथ सिंह पार्टी की चौथी वर्षगांठ उनके पैतृक गांव बीनेवाल में मनाई जाएगी।
जिसमें भारी संख्यां में कार्यकर्ता भाग लेगे। इस संबंध में 7 दिसंबर को बैठक कर तैयारी की जायेगी। उन्होनों कहा कि इसके इलावा 1 जनवरी को चंडीगढ़ में कामरेड हरकिशन सिंह सुरजीत, कामरेड सीता राम येचुरी की पुण्य तिथि मनाई जा रही है। उन्होनों ने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर हो चुकी है। चोरी, हत्या रोजमर्रा की घटना बन गयी है, नशाखोरी, अवैध खनन और पंजाब में बढ़ते भ्रष्टाचार के विरोध में 20 दिसंबर को डीएसपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर पंजाब के ग्रह मंत्री को ज्ञापन भेजा जायेगा गया। इस बैठक में गुरबख्श कौर, नीलम बड़ोयान , बलदेव सतनोर, परेम राणा , परेम सिंह परेमी, मोहन लाल बीनेवाल , हरभजन अटवाल , कश्मीर भज्जल , जोगिंदर कौर, बिंदरपाल, सुखविंदर कौर, मुकंदपुर जगदीश कौर मौजूद रहे।
20 दिसंबर को डीएसपी कार्यालय के सामने नशाखोरी, अवैध खनन और पंजाब में बढ़ते भ्रष्टाचार के विरोध में प्रदर्शन करेगी – भज्जल
Dec 06, 2024