20.82 रुपए की पेट्रोल के दाम में हो चुकी बढ़ोतरी 25 मार्च 2020 से अव तक

by
गढ़शंकर I  पेट्रोल के दाम में 20.82 रुपए की बहुत बड़ी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। कोरोना वायरस के इस दौर में लोग पेट्रोल की बढ़ी कीमतों से परेशान है। ऐसे में 25 मार्च 2020 से आज की तारीख में पेट्रोल के दाम में 20.82 रुपए की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। 25 मार्च 2020 को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 69.59 रुपए थी। वहीं आज रविवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 90.40 रुपए प्रति लीटर है। ऐसे में तब से अबतक दाम में 20.82 रुपए का फर्क आ चुका है।
पेट्रोल डीजल की कीमतों में गुरुवार को आई गिरावट के बाद लगातार तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। रविवार को राहत का सिलसिला एक बार फिर जारी रहा। आज भी देश में पेट्रोल डीजल की कीमतें स्थिर हैं। तेल शनिवार के रेट पर ही मिल रहा है। बता दें कि गुरुवार को तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 16 पैसे और डीजल की कीमतों में 14 पैसे की कटौती कर दी थी।
इससे पहले लगातार 15 दिनों तक पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ था। गुरुवार को दिल्ली के बाजार में पेट्रोल प्रति लीटर 16 पैसे सस्ता हो कर 90.56 रुपये से 90.40 रुपये पर आ गया। डीजल भी 14 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ। अब यहां इसका दाम कल के 80.87 रुपये से घट कर 80.73 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। पिछली बार 30 मार्च को तेल की कीमतों में कटौती हुई थी। पश्चिम बंगाल सहित 5 राज्यों में जारी चुनावों के बीच पेट्रोल डीजल की कीमतों में 27 फरवरी के बाद से कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है।
आज की कीमत के अनुसार मुंबई में पेट्रोल 96.82 रुपये और डीजल 87.81 रुपये लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 90.62 रुपये और डीजल 83.61 रुपये लीटर तथा चेन्नै में पेट्रोल 92.43 रुपये और डीजल 85.73 रुपये लीटर हो गया है। पिछले महीने पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में तीन बार बदलाव देखने को मिला। 24 और 25 मार्च को पेट्रोल और डीज़ल सस्ता हुआ था। इसके के बाद होली के अगले दिन यानी 30 मार्च को एक बार फिर इनकी कीमतों में कटौती देखने को मिली। इन तीन दिनों में कुल मिलाकर पेट्रोल और डीज़ल के दाम क्रमश: 60 पैसे और 61 पैसे प्रति लीटर तक कम हुए थे।
4.74 रुपये महंगा हुआ था पेट्रोल:  
 मार्च महीने में कच्चा तेल महंगा होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। लेकिन, बीते फरवरी महीने के दौरान पेट्रोल के दाम में 4.74 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई। वहीं इस महीने तीन किस्तों में पेट्रोल 61 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। डीजल की बात करें तो फरवरी में इसकी कीमत भी 4.52 रुपये बढ़ गई थी। नए साल में डीजल 07.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका था। हालांकि, इस महीने डीजल 60 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो चुका है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार

जिले में विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने समीक्षा की : समूह विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक, विकास कार्यों की हर महीने होगी समीक्षा

योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने और कार्यों में तेजी लाने के निर्देश होशियारपुर, 27 नवंबर: जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों, कल्याणकारी योजनाओं और प्रशासनिक सेवाओं की प्रगति की समीक्षा के...
article-image
पंजाब

जिले में 1563 पोलिंग बूथ स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी: जिला चुनाव अधिकारी ने बताया भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से 

होशियारपुर, 18 अक्टूबर: डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी श्री संदीप हंस ने बताया कि 19 सितंबर को पोलिंग स्टेशनों की रैशनेलाइजेशन संबंधी आयोजित बैठक में जिन प्रस्तावों पर विचार किया गया था, उन प्रस्तावों को...
article-image
पंजाब

आंगनवाड़ी वर्करों की ओर से गांव-गांव लोगों को कुपोषण से सावधान करते हुए किया जाएगा जागरुक

पोषण पखवाड़ा 16 मार्च से, कुपोषण के खात्मे के लिए होगी अलग-अलग गतिविधियां 31 मार्च तक लगातार होंगी गतिविधियां होशियारपुर : महिला व बाल विकास मंत्रालय की ओर से पोषण पखवाड़ा 16 मार्च से...
article-image
पंजाब

नरिंद्र घागों को आप के एससी विंग का प्रदेशिक सयुक्त सचिव नियुक्त किया

गढ़शंकर: आम आदमी पार्टी दुारा  विधानसभा हलका गढ़शंकर से संबंधित नरिंद्र कुमार घागो को एससी बिंग पंजाब का सयुंक्त सचिव, पहलवान मनप्रीत सिंह रोकी को एससी विंग का जिलाध्यक्ष, सुखविंदर सिंह मुगोवाल को किसान...
Translate »
error: Content is protected !!