200 छात्रों ने स्वीप मानव श्रृंखला बनाकर दिया करसोग करेगा, शत प्रतिशत मतदान का संदेश : सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

by
करसोग : लोकसभा चुनाव-2024 के अंतर्गत करसोग में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भारद्वाज शिक्षा संस्थान बीएड काॅलेज करसोग में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए जुड़े हुए युवाओं को स्वयं भी मतदान करने और मतदान के दिन सभी गांव के लोगों को मतदान केंद्र में पहुंचने का संदेश देना था ताकि क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जा सके। कार्यक्रम सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम राज कुमार के निर्देशानुसार आयोजित किया गया।
स्वीप अधिकारी राजेश ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव-2024 में करसोग करेगा, शत प्रतिशत मतदान थीम रखा गया है। बीएड़ काॅलेज के प्राचार्य प्रवीण कुमार मैहता ने इस मौके पर कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम महाविद्यालय स्तर पर करवाया जाना महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि युवा मतदाता अपने परिवार के साथ-साथ अपने गांव में भी मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए योगदान दे सकते हैं। नोडल अधिकारी प्रोफेसर पंकज गुप्ता ने विद्यार्थियों को सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता और लोकसभा चुनाव-2024 के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे आने वाले चुनाव के मतदान दिवस एक जून को अपने-अपने गांव के मतदान केंद्रों में जाकर स्वेच्छा से सेवाएं प्रदान करें और अपने क्षेत्र के सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का कार्य करे। इस प्रकार वे
लोकतंत्र को मजबूत बनाने में भारत निर्वाचन आयोग के यूथ आइकाॅन के रूप में कार्य कर सकते हैं। इस मौके पर युवाओं को आॅनलाइन माध्यम स्वीप की शपथ और सोशल मीडिया के माध्यम से हैशटैग लगाकर अपने सर्टिफिकेट के साथ साझा करने के संबंध में भी जानकारी दी गई। 210 मतदाताओं को लोकतंत्र की मजबूती के लिए शपथ भी दिलाई गई।
विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित
इस दौरान काॅलेज के छात्रों के लिए नारा लेखन, पोस्टर पेंटिंग कंपटीशन और संदेश पत्र प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। नारा लेखन प्रतियोगिता में 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया। पोस्टर पेंटिंग कंपटीशन में 18 जबकि संदेश पत्र प्रतियोगिता में 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया और सुंदर संदेश कार्ड बनाकर अपने गुरुजनों, भाई बहनों, परिवार के सदस्यों को आने वाले मतदान दिवस के बारे में संदेश दिया।
नारा लेखन में प्रदीप कुमार प्रथम, ईशा कुमारी द्वितीय और हेमलता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रदीप ने प्रथम, रीना ने द्वितीय और नेहा ने तृतीय स्थान हासिल किया। संदेश कार्ड प्रतियोगिता में पूजा शर्मा प्रथम, प्रदीप कुमार द्वितीय और सोनिया तृतीय स्थान पर रही। स्वीप टीम और महाविद्यालय प्राचार्य प्रवीण कुमार मैहता ने प्रतिभागियों को पुरस्कार के रूप में स्वीप स्विफ्ट गोल्ड मेडल से नवाजा। कार्यक्रम में लगभग 200 विद्यार्थियों व 10 अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने भी लोकतंत्र को मजबूत बनाने और मतदान प्रक्रिया में भाग लेने का प्रण लिया
स्वीप मानव श्रृंखला बनाई
इस अवसर पर काॅलेज के छात्रों ने स्वीप मानव श्रृंखला बनाकर मतदान में बढ़चढ़ कर भग लेने का संदेश दिया। पांच विभिन्न रंगों से बनी इस की मानव श्रृंखला के द्वारा छात्रों ने संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में आने वाले लोकसभा चुनाव-2024 में करसोग करेगा शत प्रतिशत मतदान का संदेश देने के अतिरिक्त भारत निर्वाचन आयोग की टैगलाइन और लोगो चुनाव का पर्व, देश का गर्व को आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया को आधार बनाकर जागरूकता लाने का प्रण भी लिया।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पत्नी ने सुपारी देकर रच डाली खौफनाक साजिश…..करीबियों की मदद से पति को बेरहमी से मौत के घाट उतरवा दिया

आदमपुर :  एक पत्नी ने अपने ही पति को मौत की नींद सुलाने की साजिश रची। आदमपुर की रहने वाली सीमा ने अपने पति संदीप कुमार उर्फ हैप्पी की हत्या के लिए सुपारी दी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जयराम ठाकुर ने नेता प्रतिपक्ष का कार्यभार संभाला : कांग्रेस सरकार जनहित में निर्णय नहीं लेगी तो हम पूरी ताकत के साथ विरोध करेंगे

शिमला : जयराम ठाकुर ने आज शिमला विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कार्यालय में कार्यभार संभाला। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार को...
article-image
हिमाचल प्रदेश

परियोजना शिमला शहरी खण्ड स्तरीय अनुश्रवण एवं समन्वय समिति, ब्लाकॅ टास्क फोर्स, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, सशक्त महिला योजना व पोषण अभियान की समीक्षा बैठक

शिमला 22 नवंबर – बाल विकास परियोजना शिमला शहरी, महिला एवं बाल विकास हि0 प्र0 द्वारा एकीकृत बाल विकास सेवायें कार्यक्रम के अर्न्तगत आज खण्ड स्तरीय अनुश्रवण एवं समन्वय समिति, बेटी बचाओ बेटी पढाओ,...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल के टोल बैरियरों पर अब नहीं लगेगी लंबी कतारें : 6 स्थानों पर शुरू होगा फास्ट टैग

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश में अब टोल बैरियरों पर गाड़ियों की लंबी कतारें नहीं लगेंगी, क्योंकि सरकार फास्ट टैग आधारित प्रवेश कर भुगतान प्रणाली लागू करने जा रही है। इस प्रणाली का...
Translate »
error: Content is protected !!