गढ़शंकर । गढ़शंकर पुलिस ने दो युवकों से 200 नशीले कैप्सूल बरामद कर दोनों को ग्रिफतार कर मामला दर्ज कर लिया गया। एएसआई ओकांर सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने पुल नही नवांशहर रोड़ गढ़शंकर के निकट दो युवकों को टीवीएस वाईक नंबर पीबी-24डी-3339 पर स्वार होकर श्क्की हालत में आते देखकर रोका । उनकी तलाशी दौरान गुरप्रीत सिंह पुत्र केवल सिंह निवासी सदरपुर, गढ़शंकर के पास से 110 नशीले कैपसूल और पंकज कुमार पुत्र रजिंद्र कुमार निवासी भट्टा मुहल्ला बार्ड नंबर गढ़शंकर के पास से 90 नशीले कैपसूल बरामद कर दोनों को ग्रिफतार कर मामला दर्ज कर लिया। एसएचओ कुलविंदर सिंह ने बताया कि उकत दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एकट तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों को माननीय अदालत में पेश कर गहराई से जांच की जाएगी और पूछताछ की जाएगा कि कहां से खरीद कर लाते थे व किन लोगों को वेचते थे।
200 नशीले कैपसूलों सहित 2 युवक ग्रिफतार : पूछताछ में पता किया जाएगा कहां से खरीद कर लाते थे और किन लोगो को वेचते थे
Mar 01, 2023