गढ़शंकर: गढ़शंकर पुलिस की एक पुलिस पार्टी ने गशत दौरान तीन युवकों दो सौ नशीली गोलीयों को स्मेत काबू किया है। प्राप्त जानकारी मुताबिक गढ़शंकर पुलिस की एक पुलिस पार्टी सामुंदड़ा का ओर गशत पर थी गांव चक्क फल्लू के पास तीन युवक हाथ में पकड़े लिफाफे फेंक कर भागने लगे तो पुलिस ने रोक उनके द्वारा गिराए गए लिफाफों की तालाशी ली तो अमरीक सिंह व मंगा के लिफाफे से 75-75 नशीली गोलीयां तथा सागर से 50 नशीली गोलीया पकड़ी गई। गढ़शंकर पुलिस ने आरोपी युवकों अमरीक सिंह व मंगा निवासी देनोवाल खुर्द तथा सागर निवासी लंगड़ोया (नवांशहर) के खिलाफ 22-61-85 एनड़ीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज करकेे आगे की कारवाई शुरू कर दी।
200 नशीली गोलियों सहित तीन युवक काबू
Feb 10, 2022