गढ़शंकर, 18 दिसम्बर : गढ़शंकर पुलिस द्वारा दो आरोपियों को 200 नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया गया है। पुलिस चौकी बीनेवाल में तैनात इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह की पुलिस पार्टी बीनेवाल से कोकोवाल मजारी की ओर गश्त पर थी। गश्त दौरान सामने से पैदल आ रहे एक मोने व्यक्ति को को शक होने पर काबू करके तलाशी ली उससे 9 पत्ते कुल 90 नशे के रूप में प्रयोग की जाने वाली गोलियां बरामद हुई। कथित दोषी की पहचान बलविंदर कुमार उर्फ काका पुत्र गुरदास राम निवासी डल्लेवाल पुलिस चौकी बीनेवाल थाना गढ़शंकर के रूप में हुई है। इसी तरह एक व्यक्ति की रोककर तलाशी ली तो उससे 110 नशे के रूप में प्रयोग की जाने वाली गोलियों बरामद हुई जिसकी पहचान सुखदेव कुमार उर्फ बिट्टू पुत्र अमर नाथ निवासी लुथड़े थाना हरोली हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने दोषियों को गिरफ्तार कर अपराधिक धारा 22-61-85 एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज किया है।
Prev
I.N.D.I.A गठबंधन में खींचतान बढ़ सकती, 188 सीटों पर शेयरिंग पर फंसा हुया पेच : सबसे बड़ी मुश्किल पंजाब, दिल्ली, यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे बड़े राज्यों में होने वाली
Nextराम मंदिर में 22 जनवरी को लंगर का आयोजन करेंगे निहंग सिख- बाबा हरजीत सिंह बोले- भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा है, तो मैं कैसे पीछे रह सकता हूं