2023-24 बजट में न नया टैक्स, न कोई छूट : महिलाओं और कर्मचारियों को करना होगा इंतजार, शिक्षा-सेहत का खास ध्यान, किसान का ख्याल रखने के साथ युवाओं को रोजगार का सपना

by

चंडीगढ़ : वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1.96 लाख करोड़ रुपये का पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बजट पेश किया, जो पिछले साल की तुलना में 26 फीसदी अधिक है। वित्त मंत्री रपाल सिंह चीमा ने आप सरकार के पहले पूर्ण बजट में शिक्षा-सेहत का खास ध्यान रखा। समृद्ध पंजाब की पहचान किसान का ख्याल रखने के साथ युवाओं को रोजगार का सपना भी दिखाया। आम लोगों पर कोई वित्तीय बोझ नहीं डाला। वहीं, मुफ्त बिजली, कानून व्यवस्था दुरस्त करने और कृषि क्षेत्रों के अलावा पुरानी व घोषित नई योजनाओं को फंड देने में कोई कोताही भी नहीं बरती गई।
वित्त मंत्री चीमा ने अपने बजट में प्रभावी राजस्व घाटा 3.32 फीसदी और राजकोषीय घाटा 4.98 फीसदी आंका है। बजट में खास बात यह रही है कि आम आदमी पार्टी की नीतियों और गारंटियों को प्रभावशाली तरीके से लागू करने के लिए वित्त मंत्री ने खुले दिन से फंड अलाट किए हैं। कृषि क्षेत्र के लिए 13888 करोड़ (20 फीसदी ज्यादा) के बजट की व्यवस्था की गई। पहली बार फसल बीमा योजना भी लाई जा रही है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के लिए वर्ष 2023-24 में 4781 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है, जो पिछले बजट की तुलना में 11 फीसदी ज्यादा है। स्कूल व उच्च शिक्षा के बजट में भी 12 फीसदी का इजाफा करते हुए 17072 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। शिक्षा क्षेत्र के तहत 11वीं कक्षा के छात्रों को उनके मूल व्यावसायिक विचारों को प्रस्तावित करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए पंजाब यंग एंटरप्रेन्योर प्रोग्राम शुरू किया गया है। इसके तहत प्रति छात्र को दो हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके लिए सरकार ने 30 करोड़ रुपये का आवंटन प्रस्तावित है। चीमा ने कहा कि कृषि क्षेत्र के लिए 2023-24 के लिए 9,331 करोड़ रुपये की मुफ्त बिजली सब्सिडी निर्धारित की गई है।
योजनाओं का एलान : वर्ष 2023-24 के दौरान सरकारी मेडिकल कॉलेज अमृतसर में राज्य कैंसर संस्थान बनाने को बजट में 119 करोड़ रुपये रखे गए हैं। फाजिल्का में कैंसर देखभाल केंद्र बनाने को 46 करोड़ रुपये, अमृतसर मेडिकल कॉलेज व राजिंदरा अस्पताल पटियाला में ट्रामा सेंटर और बरनाला जिले में नए नर्सिंग कॉलेज बनाने के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
जच्चा-बच्चा के लिए 7 नए मैटरनल एंड चाइल्ड हेल्थ अस्पताल बनाने को 43 करोड़ की व्यवस्था की गई है। इनके साथ ही, मोहाली में गमाडा द्वारा 1600 एकड़ में नया अर्बन इस्टेट और न्यू चंडीगढ़ में 1000 एकड़ में ईको सिटी-3 के नाम से अर्बन इस्टेट बनाया जाएगा। लुधियाना में 1600 एकड़ में अर्बन इस्टेट और बठिंडा में 200 एकड़ में टाउनशिप बनेंगे।
सरकार वाणिज्यिक वाहनों की फिटनेस जांच को मोहाली, पटियाला, बठिंडा, लुधियाना, फरीदकोट व अमृतसर में 6 आटोमोटिव जांच केंद्र बनवाएगी जबकि 5 बागवानी इस्टेट- लुधियाना, गुरदासपुर, पटियाला, बठिंडा व फरीदकोट में स्थापित करने का प्रस्ताव है। मार्कफेड नए वित्त वर्ष के दौरान सरसों की प्रोसेसिंग के लिए बुढलाडा और गिद्दड़बाहा में नए तेल मिलें स्थापित करेगा। आप सरकार का इरादा अगले पांच वर्षों में सभी डीजल-आधारित कृषि पंप सेटों और 2030 तक पूरे कृषि पंप सेटों को सोलराइज करने का है।
महिलाओं और कर्मचारियों को करना होगा इंतजार : बजट पढ़ते समय वित्त मंत्री महिलाओं को हर महीने एक हजार देने की गारंटी पर खामोश रहे। बजट से महिलाओं को उम्मीद थी कि इस बार सरकार उनके लिए बजट में प्रावधान करेगी। वहीं, सरकार ने पुरानी पेंशन योजना पर भी चुप्पी साध रखी। बजट के बाद प्रेस कांफ्रेंस में भी वित्त मंत्री ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया।
हरपाल सिंह चीमा, वित्तमंत्री : मैं अपनी सरकार की ओर से पंजाब के दुश्मनों को चेतावनी देता हूं कि वे कानून का पालन करें, नहीं तो हमारी सरकार उन्हें जड़ से खत्म कर देगी।
नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा : सरकार को आए एक साल हो गए हैं। सूबे में दावों के अनुसार किसी भी क्षेत्र में सुधार के बजाय पंजाब में विकास कार्य पूरी तरह ठप हैं। सरकार की ओर से राजस्व एकत्र करने के जो लक्ष्य रखे गए थे, वह पूरे नहीं हो सके तो विकास कार्य कैसे पूरे होंगे। आने वाले समय में सरकार कितना राजस्व जुटा पाती है, यह तो पता नहीं लेकिन विकास की रफ्तार थम गई है। सरकार जिस तरह की नीतियों पर चल ही है, उससे साफ है कि पंजाब में विकास कार्य पूरी तरह ठप हो जाएंगे। सूबे में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ चुकी है।
शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पंजाब सरकार ने बजट में लोगों से धोखा किया है। न तो महिलाओं को एक हजार रुपये देने का प्रावधान किया और न ही पुरानी पेंशन योजना और बिजली उत्पादन सहित किसी भी बुनियादी परियोजना के लिए कोई आवंटन किया। किसानों के लिए कुछ नहीं है। कर्ज बढ़कर रिकॉर्ड 3.47 लाख करोड़ रुपये हो गया और जीएसडीपी अनुपात में बकाया कर्ज 46.81% है। सरकार कह रही है कि राजस्व में वृद्धि हुई है लेकिन असल में राजस्व घाटा दोगुना हो गया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

शादी में जश्न के दौरान सरपंच के पति को लगी गोली,मौत : फिर भी फायरिंग करता रहा शख्स, 

गोराया : पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आई है। शादी में जश्न के दौरान फायरिंग हुई। गोली लगने से सरपंच का पति डीजे फ्लोर पर ही गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

NIA की बड़ी कार्रवाई: पंजाब-हरियाणा में खालिस्तानी गैंगस्टर ठिकानों पर छापे

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार को पंजाब और हरियाणा में कई स्थानों पर प्रतिबंधित खालिस्तान आतंकवादी बल (केटीएफ) के गुर्गों से जुड़े गैंगस्टर-आतंकवादी गठजोड़ मामले के सिलसिले में छापेमारी की, जिसमें कनाडा स्थित...
article-image
पंजाब

आप के सरपंच के भाई की हत्या : हमलावरों ने दिनदहाड़े दागी गोलियां, एक दिन पहले दी थी धमकी, आरोपी फरार

गुरदासपुर : गुरदासपुर में आम आदमी पार्टी (आप) सरपंच के भाई की हत्या से सनसनी फैल गई है। सरपंच के भाई की हत्या का आरोप एक फौजी पर लगा है। गुरदासपुर के थाना कलानौर...
article-image
पंजाब

पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात : किसानों के आंदोलन से जुड़े मुद्दों और तथ्यों से प्रधानमंत्री मोदी को अवगत कराया

नई दिल्ली :  पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर किसानों से जुड़े मुद्दों सहित पंजाब से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत की है।  बताया जा...
Translate »
error: Content is protected !!