21 से 24 जून तक बनीखेत के पधर चौगान में होगा आयोजन : सफल आयोजन को लेकर आयोजन समिति की बैठक आयोजित एसडीएम अनिल भारद्वाज ने की अध्यक्षता

by

बनीखेत : ज़िला स्तरीय आषाढ़ नाग मेले के आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने को लेकर आज एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज की अध्यक्षता में नाग मंदिर बनीखेत में एक बैठक का आयोजन किया गया ।
इस दौरान आयोजन समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों ने हिस्सा लिया ।
एसडीएम अनिल भारद्वाज ने बताया कि प्रसिद्ध पर्यटन कस्बे बनीखेत में ज़िला स्तरीय आषाढ़ नाग मेले का आयोजन 21 से 24 जून तक पधर चौगान में किया जाएगा ।
मेले के दौरान चार सांस्कृतिक संध्याएं आयोजित की जाएगी ।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए मेले में ज़िला की समृद्ध लोक कला एवं संस्कृति को विशेष अधिमान देने के साथ स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करने की सहमति भी बनी ।
ज़िला भाषा अधिकारी की अध्यक्षता में सांस्कृतिक समिति द्वारा जल्द कलाकारों की सूची को अंतिम रूप देने को कहा गया ।
शुभारंभ अवसर पर आयोजित होने वाली शोभायात्रा को और आकर्षक एवं भव्य बनाने के लिए ज़िला के विभिन्न सांस्कृतिक दलों को शामिल किया जाएगा ।
शोभायात्रा यात्रा में ज़िला की समृद्ध लोक कला एवं संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी । ये मेला का मुख्य आकर्षण होगी।
साथ में विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के लिए निजी और संस्थागत प्रयोजन (स्पॉन्सरशिप) को शामिल करने के लिए तहसीलदार डलहौजी रमेश चौहान विभिन्न संस्थाओं से समन्वय स्थापित करेंगे ।
कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर
एसडीपीओ डीएसपी डलहौजी हेमंत कुमार की अध्यक्षता में आवश्यक प्रबंधों के लिए बैठक आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया ।
बैठक में सभी सांस्कृतिक संध्यायों को पारंपारिक मुसादा गायन से शुरू करने का निर्णय लिया गया ।
समितियों द्वारा सभी बिंदुओं पर व्यवस्थाओं का समय पर निष्पादन सुनिश्चित बनाने के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा करने के साथ अंतिम रूप से निर्णय भी लिया गया ।
इस अवसर पर आयोजन समिति के गैर सरकारी सदस्यों ने मेले के बेहतर प्रबन्धन के लिए आवश्यक सुझाव दिये।
बैठक में डीएसपी डलहौजी हेमंत कुमार, जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा, तहसीलदार रमेश चौहान, प्रधान ग्राम पंचायत बनीखेत एवं प्रधान आषाढ़ नाग मंदिर कमेटी अरुण राणा, उप प्रधान ग्राम पंचायत बनीखेत विश्वजीत सिंह, सदस्य आयोजन समिति मनजीत मन्हास, अशोक शर्मा, राजकुमार शर्मा , परमजीत सिंह , राम सिंह , संदीप कुमार ,नवीन शर्मा, दीपक शर्मा, राकेश सोनी, विशाल सेखरी, पार्थव शर्मा, रमेश कुमार, अमरजीत, पदमजीत सिंह, राजकुमार सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

बीएएमएस, बीएचएमएस के स्टे राउंड की ऑनलाइन : 87 खाली सीटों को भरने के लिए कोटावाइज मेरिट लिस्ट जारी

बिलासपुर : बीएएमएस, बीएचएमएस के स्टे राउंड की ऑनलाइन काउंसलिंग में 87 खाली सीटों को भरने के लिए कोटावाइज मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। इसमें एचपी, ऑल इंडिया और विभिन्न सब वर्गों...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

होटल बुकिंग का काम हिमाचल पर्यटन निगम ने निजी कंपनी को सौंपा : कर्मचारियों मिले लाभ

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) अपने होटलों में कमरों की बुकिंग निजी कंपनी से कराएगा, जो निगम को लाखों रुपये एडवांस में देगी। चेयरमैन रघुबीर सिंह बाली की अध्यक्षता...
article-image
Uncategorized , हिमाचल प्रदेश

खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत विभिन्न योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन की निगरानी सुनिश्चित करें अधिकारी : डीसी अपूर्व देवगन

एएम नाथ। चंबा 5 जनवरी : उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन उपायुक्त कार्यालय कक्ष में किया गया। उपायुक्त ने बताया कि जिला...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

एक करोड़ से अधिक सैलानी वर्ष 2024 की पहली छमाही में हिमाचल पहुंचे : पर्यटकों को सुरक्षित यात्रा और बेहतर सुविधाएं की जा रहीं सुनिश्चितः मुख्यमंत्री

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की आमद में ज़बरदस्त उछाल देखने में आया है। प्रदेश ने वर्ष 2024 की पहली छमाही में एक करोड़ से अधिक सैलानियों का आतिथ्य सत्कार किया।...
Translate »
error: Content is protected !!