गढ़शंकर, : गढ़शंकर पुलिस ने 22 नशीले टीकों समेत एक तस्कर को काबू किया है। प्राप्त जानकारी मुताबिक गढ़शंकर पुलिस की एक पुलिस पार्टी ने गश्त दौरान रावलपिंडी की ओर से आते एक युवक को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसकी जेब में रखे एक लिफाफे में से 22 नशीले टीके ब्यूपाईन तथा ऐवल पकड़े गए। आरोपी युवक की पहचान बलजिंदर सिंह निवासी देनोवाल कलां के तौर पर हुई। गढ़शंकर पुलिस ने आरोपी युवक खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कारवाई शुरू कर दी है।