23 KG हेरोइन बरामद : अमेरिका में मौजूद तस्कर जसप्रीत सिंह उर्फ लक्की द्वारा चलाए जा रहे तस्करी नेटवर्क से जुड़ी

by
चंडीगढ़ :   पंजाब पुलिस ने अमेरिका में रहने वाले तस्कर जसप्रीत लक्की द्वारा चलाए जा रहे नशा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया और 23 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी है। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि नशे की खेप हासिल करने वाले आरोपी केस में नामजद किए गए हैं।  पुलिस टीमों द्वारा आरोपी को पकड़ने के लिए सक्रियता से कोशिश की जा रही।  पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी साहिलप्रीत अमेरिका में रहने वाले तस्कर जसप्रीत सिंह उर्फ लक्की के संपर्क में था।
               अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने जंडियाला के गांव देवी दासपुरा से 23 किलोग्राम हेरोइन की खेप बरामद की है। इसके बारे में जानकारी देते हुए डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने बुधवार को बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि यह खेप अमेरिका में मौजूद तस्कर जसप्रीत सिंह उर्फ लक्की द्वारा चलाए जा रहे तस्करी नेटवर्क से जुड़ी है।
         इस मामले में खेप हासिल करने वाले गांव देवी दासपुरा के निवासी आरोपी साहिलप्रीत सिंह उर्फ ‘करन’ को नामजद किया गया है।  उन्होंने कहा कि कई पुलिस टीमें उसे गिरफ्तार करने के लिए सक्रियता से काम कर रही हैं. डीजीपी ने कहा कि तस्करी नेटवर्क में अगले-पिछले संबंधों का पता लगाने के लिए और जांच की जा रही है. डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीआईजी) बार्डर रेंज सतिंदर सिंह ने सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसएसपी) अमृतसर ग्रामीण मनिंदर सिंह के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पुलिस टीमों को नाके पर पुख्ता सूचना मिली थी कि आरोपी साहिलप्रीत सिंह उर्फ करन ने सरहद पार से हेरोइन की एक खेप हासिल की है।
इस सूचना पर तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस स्टेशन जंडियाला की टीमों ने एक गुप्त कार्रवाई के तहत गांव देवी दासपुरा में बताई गई जगह से एक बोरी में छुपा कर रखी हेरोइन के 23 पैकेट (प्रति 1 किलो) बरामद किए. उन्होंने कहा कि जांच से पता चला है कि आरोपी साहिलप्रीत अमेरिका में मौजूद तस्कर जसप्रीत सिंह उर्फ लक्की के सीधे संपर्क में था. लक्की ने खेप का प्रबंधन किया था।  पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जसप्रीत सिंह उर्फ लक्की का आपराधिक रिकॉर्ड है और उसके खिलाफ असलहा एक्ट और इरादातन कत्ल से संबंधित मामले दर्ज हैं। डीआईजी ने कहा कि पुलिस टीमें आरोपी साहिलप्रीत उर्फ करन को पकड़ने के लिए खोज कर रही हैं. इस संबंध में अमृतसर ग्रामीण के पुलिस स्टेशन जंडियाला में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 सी के तहत एफआईआर 32 तिथि 4/3/2025 के अधीन केस दर्ज किया गया है।

You may also like

दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

जूते मारने की धमकी दे रही थीं : थानेदारी चली गई ऑडियो वायरल होने के बाद

मध्य प्रदेश के रीवा जिले की महिला टीआई की धमकी देने का मामला सुर्खियों में बना हुआ है। वायरल ऑडियो क्लिप में वह एक फरियादी को धमका रही थीं। वह उसे जूते मारने की...
पंजाब

On the directives of the

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/March 1 :  Today SSP Sandeep Kumar Malik launched and led the operation from City Police Station to Clock Tower area. SSP said the police will aggressively act against drug peddlers besides initiating...
दिल्ली , पंजाब , हिमाचल प्रदेश

42,000 सरकारी नौकरियों का किया ऐलान

नई दिल्ली : स्टाफ सिलैक्शन कमिशन जल्द ही 15,247 पदों के लिए नियुक्ति पत्र जारी करने की प्रक्रिया पूरी करेगा। यह पत्र अगले एक दो महीनों में विभिन्न विभागों द्वारा जारी कर दिए जाएंगे।...
पंजाब

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज

माहिलपुर , 11 अक्तूबर : माहिलपुर पुलिस ने 9 अक्तूबर की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मृतक युवक के पिता बूटा सिंह निवासी सैला खुर्द के बयान पर कारवाई करते...
error: Content is protected !!