गढ़शंकर। गढ़शंकर पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के गांव बाथड़ी के दो लोगो को 24 किलो चूरा पोसत सहित ग्रिफतार कर एनडीपीएस एकट तहत मामला दर्ज कर लिया है। गढशंकर पुलिस थाने के एसएचओ करनैल सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी गढ़शंकर नंगल रोड़ पर अड्डा झूगियां में देर रात करीव दो वजे गशत कर रही थी। उन्होंने दो लेागो को दो बैग लेकर जाते देख रोक उनके वैगों की तलाशी ली जिन्में से बारह बारह किलो चूरा पोसत बरामद किया। उकत दोनों आरोपयिों की पहचान अमरीक सिंह पुत्र देव राज बाथड़ी, राकेश कुमार पुत्र तरसेम लाल निवासी बाथड़ी के तौर पर हुई। गढ़शंकर पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 61,1,85 एनडीपीएम एकट तहत मामला दर्ज कर लिया।