24 साल की बहू और 48 साल के ससुर ने रजामंदी से बनाए रिलेशन : चेहरे पर जबरदस्त मुस्कुराहट लिए बेटे ने बताया कि उसकी पत्नी प्रेग्नेंट है

by

48 साल के व्यक्ति ने अपने बहू के साथ बिताए अंतरंग पलों का जिक्र किया है। शख्स ने जो बताया वो हैरान करने वाला है। आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से. कोई भी रिश्ता हो उसकी पवित्रता को बनाए रखना कोई आसान नहीं बल्कि एक बहुत बड़ी चुनौती है। आज हम आपको रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक ऐसा वाक्या बता रहे हैं, जिस पर विश्वास करना आपके लिए भी आसान नहीं है।

48 वर्षीय शख्स ने अपने बेटी की पत्नी (बहू) के साथ बिताए अंतरंग पलों का जिक्र किया है। शख्स ने का कहना है कि उसकी पत्नी 45 साल की है और उनके बेटे की उम्र 25 साल है। शख्स ने बताया कि उसका बेटा जब अपनी 24 वर्षीय पत्नी को लेकर घर आया तो वो उसे देखकर बेसुध हो गया। बहू बला की खूबसूरत थी। शख्स ने अपनी आपबीती में लिखा, मेरे बेटे की शादी पिछले वर्ष हुई थी। वो हमारे लिए एक शानदार दिन था। इसके बाद मेरी पत्नी ने बहू को अपने साथ ही जॉब भी दिला दी, जहां वो काम करती थी। हम कुछ महीने पहले अपने भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए गए थे और एक होटल में ठहरे थे। मेरी पत्नी और बेटा जब सोने के लिए चले गए थे तो मैं अपनी बहू के साथ बार में ड्रिंक्स लेने चला गया ।

बहू और ससुर ने कार में बनाए संबंध : हम सिगरेट पीने के लिए वहां से बाहर आए , मेरी गाड़ी बहुत ज्यादा ठंडी हो रखी थी। मैं नहीं जानता कि ये सब कैसे हुआ, मैंने झुक कर उसके गाल पर किस कर दिया। मेरे किस करने के बाद मेरी बहू ने भी मुझे होठों पर किस किया। इसके बाद हम दोनों ने कार की पिछली सीट पर संबंध भी बनाए । संबंध बनाने के बाद हमने एक-दूसरे से वादा किया कि अब हम दोनों के बीच ऐसा कुछ नहीं होगा और ये राज की बात जो सिर्फ हम दोनों के बीच ही रहेगी ।

जब बहू हुई प्रेग्नेंट : बहू मेरे बेटे से बहुत प्यार करती है और हम नहीं चाहते कि हमारे बीच जो कुछ भी हुआ, उससे किसी को बुरा लगे। शख्स ने आगे बताया, ” बहू के साथ संबंध बनाने के कुछ महीनों बाद एक दिन मेरा बेटा आया और बोला कि वो हमें एक अच्छी खबर देना चाहता है। चेहरे पर जबरदस्त मुस्कुराहट लिए बेटे ने बताया कि उसकी पत्नी प्रेग्नेंट है।

मैंने उसे बधाई दी लेकिन उसी समय मेरे मन एक शंका पनपने लगी थी। फिर मैंने अपनी बहू से उसके पीरियड्स को लेकर पूछा जिसके बाद उसने बताया कि उसके पेट में पल रहा बच्चा मेरा ही है।

ससुर ने छोड़ी पत्नी

बहू की इस बात को सुनने के बाद मैंने उससे कहा कि मैं अपनी पत्नी को छोड़कर अब उसके साथ ही रहना चाहता हूं। हालांकि मेरी बहू को इस बारे में कुछ नहीं मालूम था कि उसे अपनी जिंदगी में क्या चाहिए। अगले दिन मैंने अपनी पत्नी से कहा कि मैं उसके साथ रिश्ते तोड़ रहा हूं। मैंने अपना सामान बैग में रखा और घर छोड़कर निकल गया। ये सब कुछ अचानक हुआ और मैं नहीं जानता था कि आगे क्या होने वाला है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

PAU किसान मेले में सोनालिका एग्रो ने दिखाई आधुनिक कृषि तकनीक की झलक

लुधियाना/दलजीत अजनोहा : पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (PAU), लुधियाना में आयोजित PAU किसान मेले में सोनालिका एग्रो सॉल्यूशंस ने अपनी अत्याधुनिक तकनीकों और उन्नत कृषि उपकरणों का शानदार प्रदर्शन किया, जिससे किसानों का खूब ध्यान...
हिमाचल प्रदेश

जिला बिलासपुर में कोविड-19 टीकाकरण के लिए 47 स्वास्थ्य संस्थानों पर आज ड्राई रन किया गया – डाॅ0 प्रकाश दरोच

बिलासपुर : मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डाॅ0 प्रकाश दरोच ने बताया कि आज जिला बिलासपुर में कोविड-19 टीकाकरण के लिए 47 स्वास्थ्य संस्थानों /स्कूलों में ड्राई रन किया गया, इसमें हर बूथ पर 5-5...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सरकारी ऐप `हिम समाचार` डाउनलोड पाए हिमाचल सरकार की सभी महत्वपूर्ण जानकारियां—डीसी आबिद हुसैन सादिक

रोहित भदसाली। बिलासपुर 27 अगस्त : प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और महत्वपूर्ण घोषणाओं सहित हिमाचल प्रदेश सरकार की सभी खबरों को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा ‘हिम...
Translate »
error: Content is protected !!