रामपुर : विशेष दल प्रभारी गौरव जिष्टू की अगुवार्ई में पुलिस की टीम ने एक युवक व युवती को 25 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा है। पुलिस की टीम कुड़ीधार/निरथ में मौजूद था तो सड़क के किनारे खड़ी गाड़ी नंबर T11 24 HP 7712 N को शक के अधार पर चेक किया गया।
उपमंडल पुलिस अधिकारी रामपुर नरेश शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सोहन लाल व गीता श्रेष्ठ उपरोक्त के खिलाफ पुलिस थाना रामपुर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है और आरोपियों से मामले से जुड़े हर पहलू पर पूछताछ की जा रही है।
नरेश शर्मा ने बताया कि मामले से जुड़े अन्य आरोपियों के बारे में भी जांच की जा रही है। अभियोग में अन्वेषण जारी है और नशे के खिलाफ रामपुर पुलिस द्वारा कार्रवाई लागातार जारी है। जो भी व्यक्ति नशे की खरीद फरोख्त में संलिप्त पाया जाता है। उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।