चंड़ीगढ़। पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार की पहली कैबिनेट की मीटिंग सम्पन हो गई है। जिसमें पंजाब के युवाओं के लिए रोजगार को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। सरकार ने पहली कैबिनेट मीटिंग में पंजाब में 25 हजार सरकारी नौकरियों को मंजूरी दे दी है। इन भर्तियां में 10 हजार पुलिस में तो 15 हजार अन्य सरकारी विभागों, बोर्ड और निगमों में की जाएंगी। हालांकि इनमें कुछ कानूनी पहलू भी हैं। जिसके चलते इस सम्बन्धी प्रस्ताव को सोमवार को पहले विधानसभा में लाया जाएगा। उसके बाद ही सार्वजनिक किया जाएगा।
मंत्रियों के विभागों के बंटवारे पर सस्पेंस जारी :
अभी तक नए मंत्रियों को विभागों का बंटवारा नहीं किया गया । सूत्रों के मुताबिक इसका फैसला पार्टी कन्वीनर अरविंद केजरीवाल से सलाह मशवरे के बाद होगा।
मंत्रियों के विभागों के बंटवारे पर सस्पेंस जारी :
अभी तक नए मंत्रियों को विभागों का बंटवारा नहीं किया गया । सूत्रों के मुताबिक इसका फैसला पार्टी कन्वीनर अरविंद केजरीवाल से सलाह मशवरे के बाद होगा।
को भी खत्म करने का वादा किया गया था।
हरा पैन रोजगार के लिए चलेगा :-
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चुनाव प्रचार दौरान कहा था कि उनके पास हरा पैन आया तो पहला फैसला रोजगार को लेकर होगा। ऐसे में पंजाब के बेरोजगार युवाओं की नजर इस बात है कि सरकारी नौकरियों को लेकर क्या फैसला लिया जाता है। पंजाब में इस वक्त लगभग एक लाख सरकारी पद रिक्त पड़े हुए है और 36 हजार कर्मचारी रेगुलर होने का इंतजार कर रहे हैं।