गढ़शंकर : संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा आज जियो कार्यालय समक्ष मा. बलवंत राम की अध्यक्षता में धरना दिया। आज के धरने को शिंगारा राम भज्जल, अच्छर सिंह बिल्ड़ों व अन्य नेताओं ने संबोधित करते दिल्ली की पुलिस द्वारा ट्रैक्टर परेड की मंजूरी मिलना सरकार के किसान मोर्चे आगे घुटने टेकना बताया। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर परेड बिलकुल शांतमयी ढंग से होगी यदि किसी शरारकी तत्व ने शरारत की तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। इस मौके उन्होंने ऐलान किया कि 26 जनवरी को गढ़शंकर में बस अड्डे में स्थित शहीद भगत सिंह स्मारक से बाबा गुरदित्त सिंह पार्क तक मोटरसाइकिल मार्च निकाला जाएगा। उन्होंने सभी साथियों को सुबह 11 बजे अपने वाहन साथ लेकर पहुंचने की अपील की। इस अवसर पर अजीत सिंह गोलियां, सरबजीत सिंह, अवतार सिंह, राम लाल, गुरमुख सिंह, राम सिंह व अन्य हाजिर थे।
26 को संयुक्त किसान मोर्चा गढ़शंकर में निकालेगा मोटरसाइकिल मार्च
Jan 24, 2021