30 फीट गहरी खाई में गिरी : मनाली में जिपलाइन से गिरी 12 साल की लड़की

by

मनाली : हिमाचल प्रदेश के मनाली में जिपलाइन राइड के दौरान बड़ा हादसा हो गया. 12 साल की एक बच्ची जिपलाइनर से थोड़ी ही दूर गई थी कि अचानक कमर पर बंधी बेल्ट टूट गई. इसके बाद वह 30 फीट नीचे खाई में गिर गई. हादसे के बाद उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इंडिया टुडे से जुड़े योगेश पांडे की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना 8 जून की है, लेकिन इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. महाराष्ट्र के नागपुर जिले के रहने वाले प्रफुल्ल बिजवे अपनी पत्नी और बेटी त्रिशा के साथ गर्मी की छुट्टियां मनाने मनाली गए थे. रविवार को त्रिशा जिपलाइनिंग कर रही थी. इस दौरान कुछ दूर पहुंची थी कि तभी अचानक उसके शरीर से बंधी बेल्ट टूट गई. त्रिशा 30 फीट नीचे गिर गई. हादसे में उसके पैर में कई फ्रैक्चर आए।

त्रिशा को आनन-फानन में मनाली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन वहां राहत ना मिलने पर उसे चंडीगढ़ ले जाया गया. अब उसे नागपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें बच्ची जिपलाइनिंग करते हुए नजर आ रही है. वह आधे रास्ते में पहुंची थी. तभी बेल्ट टूट जाता है. इसके बाद वह नीचे गिर पड़ती है. वहीं वीडियो बनाने वाला व्यक्ति कहता सुनाई देता है कि लड़की गिर गई।

रिपोर्ट के मुताबिक परिवार का आरोप है कि जिपलाइनिंग साइट पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे. हादसे के बाद भी किसी तरह की मदद नहीं मिली. त्रिशा के पिता ने बताया कि बच्ची की हालत में पहले से सुधार है।

 

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

भाजपा-कांग्रेस ने इस समुदाय को हमेशा वोट बैंक के रूप में ही इस्तेमाल किया : अब चुनावी मैदान में उतरेंगें – हिमालयन गद्दी यूनियन

एएम नाथ। धर्मशाला  :  हिमालयन गद्दी यूनियन हिमाचल प्रदेश के राज्य मुख्य वक्ता रमेश भोला ने धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा-कांग्रेस सरकारों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इन दोनों...
article-image
पंजाब

सीएम भगवंत मान ने जापान में MoU साइन किया, राज्‍य के लिए सुरक्षित किया 500 करोड़ रुपये का निवेश

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने अपने जापान दौरे के तीसरे दिन राज्य के लिए ₹500 करोड़ का महत्वपूर्ण निवेश सुरक्षित किया है। इस दौरान, जापान की प्रमुख स्टील कंपनी आइची...
article-image
पंजाब

गुरदियाल सिंह फुल की पुस्तक ‘रिश्तों की महक’ का लोकार्पण और गोष्ठी का आयोजन

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  पंजाबी साहित्य सभा, होशियारपुर द्वारा जिला भाषा अधिकारी कार्यालय के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में प्रिंसिपल गुरदियाल सिंह फुल की पुस्तक ‘रिश्तों की महक’ का लोकार्पण और गोष्ठी का आयोजन किया...
article-image
पंजाब

जमानत याचिका खारिज : रिश्वत मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा की जमानत की याचिका मोहाली कोर्ट की ओर से खारिज

चंडीगढ। रिश्वत मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा की ओर से दाखिल की गई नियमित जमानत की याचिका मोहाली कोर्ट की ओर से खारिज कर दी है। अरोड़ा को अदालत ने 19...
Translate »
error: Content is protected !!