30 फीट गहरी खाई में गिरी : मनाली में जिपलाइन से गिरी 12 साल की लड़की

by

मनाली : हिमाचल प्रदेश के मनाली में जिपलाइन राइड के दौरान बड़ा हादसा हो गया. 12 साल की एक बच्ची जिपलाइनर से थोड़ी ही दूर गई थी कि अचानक कमर पर बंधी बेल्ट टूट गई. इसके बाद वह 30 फीट नीचे खाई में गिर गई. हादसे के बाद उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इंडिया टुडे से जुड़े योगेश पांडे की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना 8 जून की है, लेकिन इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. महाराष्ट्र के नागपुर जिले के रहने वाले प्रफुल्ल बिजवे अपनी पत्नी और बेटी त्रिशा के साथ गर्मी की छुट्टियां मनाने मनाली गए थे. रविवार को त्रिशा जिपलाइनिंग कर रही थी. इस दौरान कुछ दूर पहुंची थी कि तभी अचानक उसके शरीर से बंधी बेल्ट टूट गई. त्रिशा 30 फीट नीचे गिर गई. हादसे में उसके पैर में कई फ्रैक्चर आए।

त्रिशा को आनन-फानन में मनाली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन वहां राहत ना मिलने पर उसे चंडीगढ़ ले जाया गया. अब उसे नागपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें बच्ची जिपलाइनिंग करते हुए नजर आ रही है. वह आधे रास्ते में पहुंची थी. तभी बेल्ट टूट जाता है. इसके बाद वह नीचे गिर पड़ती है. वहीं वीडियो बनाने वाला व्यक्ति कहता सुनाई देता है कि लड़की गिर गई।

रिपोर्ट के मुताबिक परिवार का आरोप है कि जिपलाइनिंग साइट पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे. हादसे के बाद भी किसी तरह की मदद नहीं मिली. त्रिशा के पिता ने बताया कि बच्ची की हालत में पहले से सुधार है।

 

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव करने डीएमएफ के नेतृत्व में गढ़शंकर से मानदेय कर्मियों व कर्मचारियों का जत्था हुआ रवाना

गढ़शंकर, 25 मार्च :  कर्मचारी नेता सुखदेव डानसीवाल, करनैल सिंह माहिलपुर  व सुषमा पलड़ी के नेतृत्व में मानदेय कर्मियों व कर्मचारियों का एक समूह डीएमएफ के बैनर तले बजट सत्र के दौरान अपनी जायज...
article-image
पंजाब

आप ने प्रचार तेज किया अभियान – मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रचार में जुट चुके : केजरीवाल 10 नवंबर को चब्बेवाल, डेरा बाबा नानक और गिद्दड़बाहा में करेंगे चुनाव प्रचार

पंजाब में 20 नवंबर को चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के नेता और मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रचार में जुटे हैं। वे सभी हलकों में रोड शो और रैलियां...
article-image
पंजाब

पंजाब के 5 जिलों में एसएसपी नियुक्त

चंडीगढ़ : चुनाव आयोग ने पंजाब के 5 जिलों में एसएसपी तैनात कर दिए हैं।इनमें दीपक पारिक को एसएसपी बठिंडा,अंकुर गुप्ता एसएसपी जालंधर ग्रामीण सिमरत कौर को एसएसपी मलेरकोटला, सुहैल कासिम मीर एसएसपी पठानकोट और...
article-image
पंजाब

जनरल पर्यवेक्षक व राजनीतिक दलों की मौजूदगी में हुई वोटिंग मशीनों की दूसरी सप्लीमेंट्री रैंडेमाइजेशन

होशियारपुर,  28 मईः  भारतीय निर्वाचन आयोग की हिदायतों पर लोक सभा चुनाव 2024 के मद्देनजर आज जनरल पर्यवेक्षक 2003 बैच की वरिष्ठ आई.ए.एस अधिकारी डा. आर. आनंदकुमार व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मुख्य चुनाव...
Translate »
error: Content is protected !!