30-35 लाख मुआवजा नशे में उड़ाया : चिट्टे के लिए की चोरी, 2 युवक गिरफ्तार

by

 

मंडी :  हिमाचल प्रदेश में ड्रग्स युवाओं की रग रग में घर कर चुका है. अब युवक नशे की पूर्ति के लिए चोरी भी करने लगे हैं. ताजा मामला सूबे के मंडी जिले का है. यहा पर एक युवक चिट्टा खरीदने के लिए चोरी करने लग गया।
अहम बात है कि नशे के दलदल में युवक ऐसा डूबा कि उसने फोरलेन के मुआवजे में मिले 30-35 लाख रुपये भी उड़ा दिए और अब जब पैसे खत्म हो गए तो चिट्टे के लिए चोरियां करने लगा।

दरअसल, मंडी पुलिस ने एक जेबीटी टीचर की बाइक बाइक चोरी मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने पुलिस से कबूल किया कि वे नशे के आदी हैं और चिट्टा खरीदने के लिए ही उन्होंने बाइक चुराई थी. पुलिस जांच में आरोपियों की पहचान मंडी के बैहना और सुंदरनगर के युवक के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, 22 जनवरी को मंडी शहर से जेबीटी टीचर की बाइक चोरी हो घई थी. 23 जनवरी को बाइक बैहना से मिली. इसके बाद से आरोपी भूमिगत हो गए थे. पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी. इस दौरान शहरी थाना के हेडकॉंस्टेबल मनोज ठाकुर ने मामले की जांच की और पुलिस जवान कुलदीप और महिला पुलिस कर्मी सपना ठाकुर के साथ बैहना में छापामारी की. इस दौरान दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों पर पहले भी चोरी और एनडीपीएस के मामले दर्ज हैं. गुरुवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
गौरतलब है कि चोरी के आरोप में पकड़े गए बैहना के युवक चिट्टे के दलदल में ऐसा डूबा कि उसने अपना सब कुछ गंवा दिया. उसके उसके का बचपन में ही देहांत हो चुका है. उधर, बैहना में चंडीगढ़ मनाली फोरलेन में उसकी जमीन चली गई तो मुआवजे के तौर पर उसे 30-35 लाख रुपये मिले थे. हालांकि, युवक ने सारे पैसे नशे और ऐशपरस्ती में खत्म कर दिए और अब नशे के लिए चोरी करने लगा था।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

पालमपुर, जयसिंहपुर तथा धीरा उपमंडलों में नुकसान का लिया जायजा : आपदा प्रभावितों को त्वरित सहायता करवाएं उपलब्ध: डीसी

अधिकारियों को नुकसान की रिपोर्ट भी त्वरित तैयार करने के दिए निर्देश धर्मशाला 18 अगस्त। जिले में भारी बारिश के चलते हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने...
article-image
पंजाब

वकील के घर में घुसकर 10 लोगों ने उनके भाई को बंधक बनाया : सामान की तोड़फोड़ की, अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज

खरड़ : हाईकोर्ट के वकील के घर सन्नी एनक्लेव, खरड़ में घुसकर 10 लोगों ने उनके भाई को बंधक बना घर में सामान की तोड़फोड़ की। इस संबंधी थाना सिटी खरड़ की पुलिस ने...
article-image
पंजाब

5 अनधिकृत कॉलोनियों को तोड़ा : नगर निगम होशियारपुर की सीमा से बाहर, जिला नगर योजनाकार के रेगुलेटरी स्टाफ ने की कार्रवाई

होशियारपुर, 7 जुलाई: पंजाब सरकार द्वारा अनधिकृत कॉलोनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देशों के तहत अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सामान्य) होशियारपुर राहुल चाबा के नेतृत्व में जिला नगर योजनाकार, होशियारपुर के रेगुलेटरी स्टाफ...
article-image
पंजाब

भाजपा के उमीदवार डॉ. सुभाष शर्मा को संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों ने दिखाई काली झंडियां

गढ़शंकर : भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा क्षेत्र आनंदपुर साहिब से उम्मीदवार डॉ. सुभाष शर्मा के गांव बीनेवाल में जनसभा को संबोंधित करने के लिए आने की सुचना मिलने पर अड्डा झुंगियाँ में संयुक्त...
Translate »
error: Content is protected !!