30 गौशालाओं में 2960 गौवंश को दिया सहाराः डीसी राघव शर्मा

by

जिला स्तरीय पशु अत्याचार निवारण समिति की बैठक की उपायुक्त राघव शर्मा ने की अध्यक्षता
ऊना 3 मार्चः पशु क्रूरता निवारण समिति की एक बैठक का आयोजन आज ऊना में किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त राघव शर्मा ने की। बैठक में जिलाधीश ने कहा कि जिला ऊना में 30 गौशालाएं कार्य कर रही हैं, जिनमें 2960 बेसहारा गौवंश को आश्रय प्रदान किया गया है। डीसी ने जिला ऊना में निर्माणाधीन गौशालाओं की समीक्षा भी की और उन्हें जल्द से जल्द तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों से बेसहारा गौवंश को हटाने का कार्य प्राथमिकता पर किया जाए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के साथ-साथ किसानों को भी राहत प्रदान की जा सके। राघव शर्मा ने कहा कि अपना पशु धन बेचने वाले पशु पालकों को भी जागरूक किया जाए, ताकि वह क्रय-विक्रय करते हुए कागज़ी कार्रवाई पूरी करें, जिससे कि उन्हें दिक्कतों को सामना न करना पड़े।
डीसी ने आवारा कुत्तों की समस्या का समाधान करने के लिए नगर परिषद तथा पशु पालन विभाग मिलकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द मोबाइल कैंप लगाए जाएं, इसके लिए उन्होंने आवश्यक उपकरण खरीदने को भी कहा। राघव शर्मा ने कहा कि कुत्ते पालने के लिए पंजीकरण आवश्यक है तथा इसके लिए भी लोगों को जागरूक किया जाए।
बैठक में एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा, एसडीएम ऊना डॉ. निधि पटेल, नगर परिषद ऊना की अध्यक्ष पुष्पा देवी, रेडक्रॉस से सुरेंद्र ठाकुर, सहायक निदेशक (प्रौजेक्ट) पशु पालन विभाग डॉ. सुरेश धीमान सहित समिति के अन्य सरकारी व गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल के तीन विधानसभा उपचुनाव की घोषणा : नालागढ़, देहरा और हमीरपुर में 10 जुलाई को “मतदान”, 13 को “रिजल्ट”

एएम नाथ। शिमला :   हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों नालागढ़, देहरा और हमीरपुर में उपचुनावों की घोषणा हो गई है। निर्वाचन आयोग ने देश में 13 विधानसभा उपचुनावों के लिए तारीखों का ऐलान...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

समृद्ध संस्कृति, परम्पराओं को संरक्षित करने में मेलों की श्रेष्ठ भूमिका : राज्यपाल ने किया अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले का शुभारम्भ

हिमाचल प्रदेश का गौरवशाली इतिहास और परम्पराएं राज्य की प्रगति में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं और उन्हें भावी पीढ़ी के लिए भी संरक्षित किया जाना चाहिए। प्रदेश के विभिन्न स्थानों में आयोजित होने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

भर्ती रैली में 2310 में से 1955 अभ्यर्थियों ने दिया फिजिकल टेस्ट : अग्निवीर भर्ती में फिजिकल टेस्ट देने के लिए पांचवें दिन पहुंचे 317 अभ्यर्थी

मंडी, 24 दिसम्बर :   अग्निवीर भर्ती रैली के पांचवें दिन रविवार को 317 अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट देने के लिए मंडी के पड्डल ग्राउंड पहुंचे। पांचवें दिन जिला मंडी की सदर तहसील से लिखित परीक्षा...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

केदारनाथ यात्रा रोक दी , केदारनाथ पैदल मार्ग पर बरसाती गदेरे उफान पर : सोनप्रयाग में एक्रो पुल के समीप खड़ी मैक्स के ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिर गए, चालक की मौके पर ही मौत हो गई

सोनप्रयाग : पैदल मार्ग पर गदेरे भी उफान पर रहे। गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग अति संवेदनशील स्थानों पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और पुलिस के जवानों द्वारा यात्रियों को एक-एक कर रास्ता पार कराया गया। केदारनाथ...
Translate »
error: Content is protected !!