30 गौशालाओं में 2960 गौवंश को दिया सहाराः डीसी राघव शर्मा

by

जिला स्तरीय पशु अत्याचार निवारण समिति की बैठक की उपायुक्त राघव शर्मा ने की अध्यक्षता
ऊना 3 मार्चः पशु क्रूरता निवारण समिति की एक बैठक का आयोजन आज ऊना में किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त राघव शर्मा ने की। बैठक में जिलाधीश ने कहा कि जिला ऊना में 30 गौशालाएं कार्य कर रही हैं, जिनमें 2960 बेसहारा गौवंश को आश्रय प्रदान किया गया है। डीसी ने जिला ऊना में निर्माणाधीन गौशालाओं की समीक्षा भी की और उन्हें जल्द से जल्द तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों से बेसहारा गौवंश को हटाने का कार्य प्राथमिकता पर किया जाए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के साथ-साथ किसानों को भी राहत प्रदान की जा सके। राघव शर्मा ने कहा कि अपना पशु धन बेचने वाले पशु पालकों को भी जागरूक किया जाए, ताकि वह क्रय-विक्रय करते हुए कागज़ी कार्रवाई पूरी करें, जिससे कि उन्हें दिक्कतों को सामना न करना पड़े।
डीसी ने आवारा कुत्तों की समस्या का समाधान करने के लिए नगर परिषद तथा पशु पालन विभाग मिलकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द मोबाइल कैंप लगाए जाएं, इसके लिए उन्होंने आवश्यक उपकरण खरीदने को भी कहा। राघव शर्मा ने कहा कि कुत्ते पालने के लिए पंजीकरण आवश्यक है तथा इसके लिए भी लोगों को जागरूक किया जाए।
बैठक में एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा, एसडीएम ऊना डॉ. निधि पटेल, नगर परिषद ऊना की अध्यक्ष पुष्पा देवी, रेडक्रॉस से सुरेंद्र ठाकुर, सहायक निदेशक (प्रौजेक्ट) पशु पालन विभाग डॉ. सुरेश धीमान सहित समिति के अन्य सरकारी व गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।

You may also like

समाचार , हिमाचल प्रदेश

पांचवीं बार 5 लाख वोटों से जीतेंगे अनुराग ठाकुर- देश ने तय किया है कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार बनाना है प्रधानमंत्री : जयराम ठाकुर

एएम नाथ। हमीरपुर : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हमीरपुर में भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के समर्थन में आयोजित आशीर्वाद यात्रा और जनसभा में भाग लिया। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि...
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के 1226 पदों पर भर्ती : जल्द शुरू होंगे आवेदन

शिमला । हिमाचल प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के 12 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां होनी हैं। शासन इसकी तैयारी तेजी से कर रहा है। हिमाचल लोकसेवा आयोग के जरिए इनकी भर्ती होगी।  राज्य...
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

शादी से पहले दुल्हन लापता – दुल्हन को दिया शादी का खर्च, 150 बारातियों के साथ इंतजार करता रहा दुबई से लौटा दूल्हा

चंडीगढ़ :   विवाह के लिये दुबई से आए एक व्यक्ति और उसके साथ 150 बारातियों को उस समय झटका लगा जब वे पंजाब के मोगा पहुंचे, जहां उन्हें पता चला कि दुल्हन गायब है...
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

रेत बजरी से भरे सैकड़ों ओवरलोडिड टिप्पर रात के अँधेरे में गायब : गढ़शंकर नंगल रोड हिमाचल प्रदेश से रेत बजरी लेकर आने वाले करीब आठ टिप्परों के चलान

माइनिंग विभाग और पुलिस विभाग ओवरलोडिड और बिना माइनिंग के कागजात के रेत बजरी लेकर आने वाले टिप्परों के खिलाफ करवाई में जुटा रहा गढ़शंकर :   गढ़शंकर नंगल रोड़ पर स्पेशल टास्क फाॅर्स द्वारा...

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!