31 वां जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस संपन्न : विद्यार्थी जीवन में नवोन्मेषी विचारों का सृजन होना बेहद आवश्यक: DC अपूर्व देवगन

by

समापन अवसर पर उपायुक्त अपूर्व देवगन ने की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी को किया सम्मानित
चंबा, 23 नवंबर
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए नवोन्मेषी विचारों से सृजित होना बेहद आवश्यक है ताकि विद्यार्थी अपने भविष्य के उद्देश्य को पूर्ण कर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सके।
वे आज राजकीय आदर्श बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंबा में हिमाचल प्रदेश विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद( हिमकोस्ट) के तत्वावधान में आयोजित 31 वें जिला स्तरीय हिमाचल प्रदेश बाल विज्ञान कांग्रेस के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे ।
उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों में बाल विज्ञान कांग्रेस का उद्देश्य विद्यार्थी वर्ग में विज्ञान विषय के प्रति जिज्ञासा और रचनात्मकता लाना है। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे आयोजन छात्र-छात्राओं में अभिनव विचारों के सृजन एवं सामाजिक वातावरण में विज्ञान की दृष्टि से सीखने और बदलाव के लिए अहम भूमिका निभाते हैं।
उन्होंने अध्यापकों से यह भी आह्वान किया कि
विद्यार्थियों में नवोन्मेषी विचारों के एवं विज्ञान के प्रति जिज्ञासा को बढ़ाने के लिए और अधिक प्रयास करें।
उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता के बाद यहां से चयनित विद्यार्थी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर जिला का नाम रोशन करेंगे।
इससे पहले उपायुक्त ने राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा के हाल में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रतियोगिताओं के विषय पर आधारित विज्ञान मॉडलों का भी अवलोकन किया।
इस दौरान जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के 350 से अधिक सरकारी तथा निजी स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया ।
प्रतियोगिता का वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग में छह विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया ।
उपायुक्त ने इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया ।
इससे पहले प्रधानाचार्य राजकीय आदर्श बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा जितेंद्र सिंह ने उपायुक्त को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
समापन अवसर पर उप जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक जितेश्वर सूर्या, ओएसडी उमाकांत, हिमाचल प्रदेश साइंस एसोसिएशन के जिला स्तरीय प्रतिनिधि मंडल के प्रधान अश्विन मेहता और सचिव विनोद ठाकुर, जिला विज्ञान सुपरवाइजर गौरव वैध सहित विभिन्न सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य, स्कूल के अध्यापक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

40 दिन लगातार चलेगा भंडारा : हवन यज्ञ के बाद श्री अमरनाथ माता चिंतपूर्णी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 11वें विशाल भंडारे का शुभारंभ

गढ़शंकर ।श्री अमरनाथ माता चिंतपूर्णी चैरिटेबल ट्रस्ट रजिस्टर्ड गढ़शंकर द्वारा समस्त इलाका निवासियों के सहयोग से श्री अमरनाथ जी की यात्रा तथा अन्य धार्मिक स्थानों की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए 11वां...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

मनोहर हत्याकांड की जांच एनआईए से करवाने मांग : चम्बा शहर का बाजार बंद रहा, संघणी हत्याकांड संघर्ष समिति द्वारा एक जन आक्रोश रैली

चम्बा : चम्बा के मुख्य बाजार में संघणी हत्याकांड संघर्ष समिति द्वारा एक जन आक्रोश रैली निकाली गई। जिसमें चम्बा जिला की सभी सामाजिक संस्थाएं व व्यापार मंडल के हजारों लोगों ने भाग लिया।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सत्ती ने 79 पात्र परिवारों को इंडैक्शन चूल्हे वितरित किए

ऊना: छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज जिला परिषद सभागार ऊना में लगभग 79 पात्र परिवारों को इंडैक्शन चूल्हे वितरित किए। इस अवसर पर लाभार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने शाहपुर में फोरलेन निर्माण से हुए नुकसान का लिया जायजा : बोले ….आपदा प्रबंधन हेतु पंचायत स्तर पर विशेष कमेटियों का गठन 

एएम नाथ। शाहपुर :  हिमाचल प्रदेश विधानसभा में उप मुख्य सचेतक एवं स्थानीय विधायक केवल सिंह पठानिया ने बुधवार सुबह शाहपुर क्षेत्र में पठानकोट-मंडी फोरलेन निर्माण के चलते हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण किया।...
Translate »
error: Content is protected !!