बस मृतक व उसके बाईक को करीब 300 से 400 फीट तक घसीट कर ले गई
गढ़शंकर : गढ़शंकर होशियारपुर रोड़ पर गांव गोलीयां के निकट एक तेज रफ़्तार वोल्वो बस द्वारा से पीछे से बाईक को टक्कर मारी और करीब तीन से चार फुट तक घसीट तक ले गई ।इस दौरान बाइक स्वार को बस ने बुरी तरह कुचल डाला जिससे बाइक स्वार युवक की मौत हो गई ।
मृतक के पास मिले आधार कार्ड के मुताबिक मृतक की पहचान मनप्रीत सिंह(32) पुत्र मलकीत सिंह निवासी भडी जिला श्री फतेहगढ साहिबतौर तौर पर हुई मनप्रीत सिंह बाईक नंबर पीबी -55 बी-3981 पर स्वार होकर गढ़शंकर से होशियारपुर की ओर जा रहा था । जब वह गांव गोलीयां के पास पहुंचा तो चंडीगढ से पठानकोट जा रही एक निजी कंपनी की तेज रफ्तार वोल्वो बस नंबर पीबी- 03- एपी- 7952 जो किसी और वाहन को ओवरटेक कर रही थी ने बाइक को अपनी आपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाईक बस के अगले हिस्से में फंस गया और मनप्रीत सिंह को बस ने कुचल डाला और मनप्रीत सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। इस दुर्घटना में मृतक का शरीर बुरी तरह कुचला डाला और बस मृतक व उसके बाईक को करीब 300 से 400 फीट तक घसीट कर ले गई । बस चालक व सह चालक मौके से बस छोड़कर फरार हो गए। दुर्घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी दलजीत सिंह खख ने कहा कि दोनों वाहनों व मृतक के शव को कब्जे ले लिया गया है। आरोपी बस चालक व बस मालिक खिलाफ मामला दर्ज कर कड़ी कारवाई की जाएगी। एसएचओ जैपाल ने संपर्क पर कहा कि मृतक परिजन है उनके बयानों पर मामला दर्ज जायेगा और करवाई शुरू कर दी जाएगी ।