32 हजार से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की दवा: डीसी अमरजीत सिंह

by
3 मार्च को चलाया जाएगा पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान, डीसी ने दिए निर्देश
हमीरपुर 17 फरवरी। राष्ट्रव्यापी पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के तहत जिला हमीरपुर में भी 3 मार्च को पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी। इस अभियान को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक शनिवार को उपायुक्त अमरजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ आयुष विभाग, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, पंचायतीराज, परिवहन, एचआरटीसी, स्थानीय निकायों और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों, रोटरी क्लब हमीरपुर और अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों से भी इस अभियान में योगदान देने के निर्देश दिए, ताकि जिला हमीरपुर और बाहर से आने वाले सभी बच्चों को यह दवाई पिलाई जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अनुमान के अनुसार 3 मार्च को जिले भर में कुल 283 बूथों पर लगभग 32,378 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इनमें से लगभग 2800 बच्चे झुग्गी-झोपड़ियों, श्रमिक बस्तियों, निर्माण स्थलों या अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में रह रहे हैं। उपायुक्त ने कहा कि इन क्षेत्रों पर विशेष रूप से फोकस किया जाएगा। इनके अलावा जिले के सभी प्रवेश स्थलों, मुख्य बस स्टैंडों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी बूथ लगाए जाएंगे।
उपायुक्त ने बताया कि 3 मार्च को किन्हीं कारणों से छूटने वाले बच्चों का पता लगाने के लिए 4, 5 और 6 मार्च को भी टीमें घर-घर जाकर सर्वे करेंगी और इन बच्चों को भी दवा पिलाएंगी। उपायुक्त ने इस अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए, ताकि इस अभियान का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जा सके। उन्होंने अभियान के लिए पर्याप्त कर्मचारियों की तैनाती, वाहनों और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से रिपोर्ट ली।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्निहोत्री, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय जगोता और पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अजय अत्री ने विभिन्न प्रबंधों की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक अनिल कौशल, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक अशोक कुमार, जिला पंचायत अधिकारी शशि बाला, नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह, सभी बीएमओ, मेडिकल कालेज और अन्य विभागों के अधिकारी तथा रोटरी क्लब के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

अधिकारियों, कर्मचारियों की सकारात्मक सोच ही समस्याओं के समाधान में महत्वपूर्ण – संजय अवस्थी

अर्की : मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि अधिकारियों तथा कर्मचारियों की सकारात्मक सोच ही नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

अब पीओके से उठ रही है भारत में शामिल होने की माँग, मोदी की नीति से बदले कश्मीर घाटी के हालात, 370 हटने कश्मीर में आई शांति : जयराम ठाकुर

हिमाचल में कांग्रेस को उनके  डेढ़ साल के शासन की नाकामियों का जवाब मिलेगा एएम नाथ। मण्डी :   नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि आज पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के लोगों द्वारा भारत में...
हिमाचल प्रदेश

21 जून का स्थानीय अवकाश रद्द, खुले रहेंगे सभी सरकारी कार्यालयः डीसी

ऊना – जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में जारी आदेशों मे संशोधन करते हुए 21 जून के स्थानीय अवकाश को अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया गया है। इस बारे जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ली बैठक, संगठन को किया चुस्त : हिमाचल में जीतेगे चार की चार लोक सभा सीटें : बिंदल

जेसी शर्मा ने ली भाजपा की सदस्यता , नड्डा ने पहनाया पटका एएम नाथ। शिमला भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल प्रदेश की प्रदेश स्तरीय संगठनात्मक बैठक में भाग लिया। यह...
Translate »
error: Content is protected !!