होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : इलेक्ट्रोपैथी एम.डी. डॉ. जसबीर सिंह परमार अजनोहा, पिछले 34 वर्षों से रणजीत अस्पताल अजनोहा में गंभीर और लाइलाज बीमारियों से पीड़ित मरीजों का इलेक्ट्रोपैथी पद्धति से सफल उपचार कर रहे हैं। डॉ. परमार के अनुसार, कई ऐसे मरीज जो देश के बड़े-बड़े अस्पतालों से निराश होकर लौटे थे, उन्होंने यहां से इलाज करवाकर स्वास्थ्य लाभ पाया है।
उन्होंने बताया कि अधिकतर मरीज इलाज के बाद ठीक तो हो जाते हैं, लेकिन वे किसी कारणवश यह सार्वजनिक नहीं करते कि उन्हें कौन-सी बीमारी थी और किस तरह से इलेक्ट्रोपैथी से उन्हें राहत मिली। इसी कारण यह पद्धति अभी तक व्यापक मान्यता प्राप्त नहीं कर सकी है।उन्होंने बताया के राजस्थान सरकार की ओर से इस पैथी को मान्यता दे दी गई है और दिल्ली गुड़गांव में इस पैथी से सम्बन्धित हस्पताल हजारों मरीजों का उपचार करते है
डॉ. परमार ने बताया कि इलेक्ट्रोपैथी को सरकारी मान्यता दिलवाने के लिए कई वरिष्ठ राजनेताओं ने भी आवाज़ उठाई है, जिनमें भाजपा के वरिष्ठ नेता अविनाश राय खन्ना और शिअद के पूर्व कैबिनेट मंत्री सोहन सिंह ठंडल का विशेष योगदान रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि इलेक्ट्रोपैथी पर वे तीन पुस्तकें लिख चुके हैं, जिनके लिए उन्हें देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की ओर से प्रशंसा पत्र भी प्राप्त हुआ था। डॉ. परमार का कहना है कि वे भविष्य में इलेक्ट्रोपैथी के बारे में और विस्तृत जानकारी साझा करने के लिए तत्पर हैं।