ऊना :17 सितंबर 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर कुटलैहड़ भाजपा युवा मोर्चा ने थानाकलां में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का शुभारंभ ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदान मनुष्य द्वारा किया जाने वाला सर्वोच्च पुनीत कार्य है तथा व्यक्ति को ऐसे पुनीत कार्य में सहर्ष भाग लेना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग ऊना के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 35 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
इस अवसर पर जिला परिषद ऊना के उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, कुटलैहड़ भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष कमल सैनी के अलावा बलराम बबलू, शशि राणा, मनु बांका, हर्ष कौशल तथा सुमित शर्मा सहित अनेक स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।
Prev
ड्रैगन फ्रूट प्रसंस्करण संयंत्र : ड्रैगन फ्रूट उगाने वाले किसानों की सुविधा को बेहड़ विठ्ल में लगेगा प्रसंस्करण संयंत्र
Next1 किलो 525 ग्राम हेरोइन, 5 लाख 41 हजार की ड्रग मनी, मोबाइल व सोने के गहने बरामद,तीन गिरफ्तार :300 पुलिस कर्मचारियों ने आईजी जलंधर व एसएसपी होशियारपुर के नेतृत्व में चला सर्च आपरेशन