350 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाएंगी कंप्यूटर लैब

by

चंडीगढ़ :  राज्य सरकार की ओर से करीब 10 वर्ष के बाद स्कूलों के लिए नए कंप्यूटर खरीदे जाएंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से 350 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

जानकारी के मुताबिक, 250 करोड़ से नए कंप्यूटर खरीदे जाएंगे। जबकि 100 करोड़ रुपये कंप्यूटर लैब्स के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने के लिए खर्च किए जाएंगे। 2015 के बाद स्कूलों के लिए नए कंप्यूटर नहीं खरीदे गए थे।

बीते वर्ष शिक्षा विभाग ने स्कूलों में नए कंप्यूटर खरीदने की तैयारी की थी लेकिन केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से देश भर के स्कूलों के परफार्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स (पीजीआइ) 2.0 के लिए सर्वेक्षण चल रहा था। इसके चलते कंप्यूटर खरीदने की योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।

इसका मुख्य कारण यह था कि कंप्यूटर खरीदने के लिए सरकार को यह लिखित में देना था कि उनके पास कंप्यूटर बहुत पुराने हैं और ऐसा करने पर राज्य की ग्रेडिंग नीचे गिर सकती थी।

पीआईसीटीइएस के तहत हुई थी कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती

इस कारण से नए कंप्यूटर नहीं खरीदे गए। शिक्षा विभाग स्कूल के विद्यार्थियों के लिए कंप्यूटर शिक्षा को लेकर कई पहल कर रही है। राज्य में डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए 2005 में पंजाब सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी शिक्षा सोसायटी (पीआईसीटीइएस) की स्थापना की गई थी, जिसके तहत कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती की गई थी।

इसके अतिरिक्त, पंजाब के कई स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी और स्मार्ट कक्षाएं स्थापित की गई हैं। पीआइसीटीइएस की स्थापना का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों और शिक्षकों को कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करके डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देना था।

कंप्यूटर शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है, ताकि वे छात्रों को आधुनिक तकनीकों का उपयोग करके प्रभावी ढंग से पढ़ा सकें। कई स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी और स्मार्ट कक्षाएं स्थापित की गई हैं, जहां छात्र आनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं।

सरकारी स्कूलों की बनाई जाएंगी बेवसाइट

सरकारी स्कूलों की बनेंगी वेबसाइटें सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को भी निजी स्कूलों के विद्यार्थियों की तरह घर पर ही होमवर्क व अन्य जानकारियां मिल सके, इसके लिए स्कूलों की वेबसाइटों का भी निर्माण किया जा रहा है जिसमें स्कूल से लेकर विद्यार्थियों की सभी जानकारियां अभिभावकों के लिए उपलब्ध रहेगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

भूरीवाले गर्ल्स कॉलेज मानसोवल के बीकॉम तृतीय सेमेस्टर के नतीजे में कालेज में सेजल रही प्रथम

गढ़शंकर । महाराज भूरीवाले गरीबदासी एजुकेशन ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित महाराज ब्रह्म नंद भूरीवाले गरीबदासी राणा गजिंदर चंद गर्ल्स कॉलेज, मानसोवाल का बीकाम. तृतीय सेमेस्टर का परिणाम उत्कृष्ट रहा है। कॉलेज प्राचार्या मैडम गुरशरण...
article-image
पंजाब

पंजाब सरकार की ओर से नौजवानों के लिए सरकारी व प्राइवेट नौकरी की तैयारी संबंधी नि:शुल्क आनलाइन कोचिंग कक्षाएं शुरु: डिप्टी कमिश्नर

होशियारपुर, 16 नवंबर: डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि पंजाब सरकार के मिशन घर-घर रोजगार के अंतर्गत जहां प्रदेश के नौजवानों को रोजगार दिलाया गया है वहीं अब सरकार नौजवानों को सरकारी व...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

5 किलो चरस बरामद, रिमांड हासिल आरोपी की निशानदेही से , एक काबू, एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज

चंडीगढ़। चंडीगढ़ पुलिस ने 5 किलो चरस सहित एक व्यक्ति को काबू किया है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) के इंस्पेक्टर सतविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस की ओर से 3 दिसंबर को आरोपी...
पंजाब

सोनी परिवार द्वारा लगाया जा रहा मिनी जंगल शहरवासियों के लिए वरदान साबित होगा: सचदेवा असालामाबाद के अजीत नगर में लगाए जा रहे हैं पौधे होशियारपुर/दलजीत अजनोहा: स्थानीय अजीत नगर, असलामाबाद में गांव बजवाड़ा के एन.आर.आई. संदीप सोनी द्वारा अपनी 3 एकड़ ज़मीन पर लगाए जा रहे मिनी जंगल को शहरवासियों के लिए एक वरदान बताया गया है। यह बात समाजसेवी एवं फिट बाइकर क्लब के प्रधान परमजीत सिंह सचदेवा ने मौके पर पहुंचकर पौधारोपण करते हुए कही। उन्होंने बताया कि अब तक इस ज़मीन पर 2000 से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए जा चुके हैं। परमजीत सिंह सचदेवा ने कहा कि आज के समय में अपनी करोड़ों रुपये की ज़मीन समाज की भलाई के लिए समर्पित करने वाले लोग बहुत कम हैं, लेकिन संदीप सोनी ने जो मिसाल कायम की है, वह लोगों को लंबे समय तक याद रहेगी। उन्होंने बताया कि लगभग दो वर्षों में यह मिनी जंगल पूरी तरह तैयार हो जाएगा, जिससे न केवल शुद्ध ऑक्सीजन मिलेगी बल्कि लोग यहां आकर प्रकृति का आनंद भी ले सकेंगे। सचदेवा ने आगे कहा कि विकास के इस युग में जहां हमारा समाज आगे बढ़ रहा है, वहीं पर्यावरण लगातार बिगड़ रहा है, जिससे बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे समय में साफ और शुद्ध हवा की आवश्यकता सबसे बड़ी जरूरत बन चुकी है, और यह जंगल इस ज़रूरत को पूरा करेगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सोनी परिवार द्वारा इसके अलावा लड़कियों को सिलाई-कढ़ाई की ट्रेनिंग देना और गांव बजवाड़ा में एक फुटबॉल ग्राउंड बनाना भी एक बड़ा योगदान है। जिस ज़मीन पर यह फुटबॉल ग्राउंड बनाया गया है, वह भी संदीप सोनी द्वारा दान की गई है। परमजीत सिंह सचदेवा ने कहा कि सोनी परिवार हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। इस अवसर पर जनरल जे.एस. ढिल्लो, डॉ. सुखदेव सिंह ढिल्लो, डॉ. अरविंद सिंह धूत, अमरदीप सिंह, डी.पी.ई. सतिंदर कुमार, प्रिंसिपल राममूर्ति शर्मा, कुंदन सिंह कालकट आदि गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

असालामाबाद के अजीत नगर में लगाए जा रहे हैं पौधे होशियारपुर/दलजीत अजनोहा:. स्थानीय अजीत नगर, असलामाबाद में गांव बजवाड़ा के एन.आर.आई. संदीप सोनी द्वारा अपनी 3 एकड़ ज़मीन पर लगाए जा रहे मिनी जंगल...
Translate »
error: Content is protected !!