मोहाली : गत छे महीने से पैंशन ना मिलने से परेशान पंचयात समितियों व जिला परिषदें से सेवानिवृत हुए पैंशनरों दुारा डायरेकटर ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग पंजाब के मुख्य कार्यालय मोहाली के समक्ष प्रदेश अध्यक्ष निर्मल ङ्क्षसंह लौदीमाजरा के नेतृत्व में पक्का धरना आज शुरू कर दिया गया। प्रदेश अध्यक्ष निर्मल ङ्क्षसंह लौदीमाजरा ने कहा कि जव तक मागें पूरी नहीं होती तव तक धरना जारी रहेगा। जिसके लिए जिलेवार डयुटियां लगा दी गई। उन्होंने कहा कि छे महीने की पैंशन तुरंत जारी की जाए और हर महीने रेगूलर पैंशन दी जाए। पंजाब व हरियाणा हाईर्कोट के फैाले के मुताविक पैंशनरों की बकाया छे महीने के पैंशन को मुताविक पैंशनरों की पूरी सर्विस की पूरी पैंशन मंजूर करन, पैंशनरों को 75,80,85 तथा 90 वर्ष की आयू मुताविक पैंशन में बनती बढ़ौतरी जाए। उन्होनें कहा कि यात्री भत्ता लागू करने तथा पंचायत समितियों व जिला परिषदों को पैंशन देने के अधिकार सौंपने के खिलाफ पत्र पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री, सचिव व डायरेकटर को दिया जा चुका है। इस दौरान पंचायत अफसर चौधरी बैज नाथ, रणजीत सिंह, अजीत सिंह, पवन शर्मा सुपिरिटेंडेंट, पवन कुमारी, हरभजन सिंह, सरबजीत सिंह, राम चरन, शाम लाल, राम प्रताप, निरंजन सिंह, सौदागर सिंह, जोध सिंह पंचायत अफसर, दर्शन सिंह, रीत वजिंद्र सिंह, अमरनाथ सिंह, याशीन अहमद, प्रीतम कौर, लखवीर सिंह, परमजीत सिंह, दरबारा सिंह, लाभ सिंह आदि मौजूद थे।
6 महीने से पैंशन ना मिलने से परेशान पंचयात समितियों व जिला परिषदें से सेवानिवृत हुए पैंशनरों दुारा डायरेकटरों के कार्यालय समक्ष लगाया धरना
Feb 03, 2021