शिमला : हिमाचल सरकार ने गणतंत्र दिवस पर राज्य की विभिन्न जेलों में सजा काट रहे अच्छे आचरण वाले 359 कैदियों की विशेष माफी की घोषणा की है। इनकी कम से कम 7 दिन और अधिकतम 45 दिन की सजा माफ की गई है। सजा माफी कैदियों के आचरण में सुधार, कारावास के दौरान अनुशासन और अच्छा आचरण अपनाने के लिए प्रेरित करने के मकसद से की जाती है। राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार सिरमौर जिले की नाहन जेल से सबसे ज्यादा 108 बंदियों की सजा माफ की गई। वहीं, शिमला की कंडा जेल से 97 कैदी, कैथू जेल के 15 कैदी, धर्मशाला से 65, चंबा से 17, बिलासपुर से 18, मंडी से 10, सोलन से 04, ऊना से 11, हमीरपुर से 5, कल्पा से 3, नालागढ़ कारावास से 6 बंदियों की सजा को माफ किया गया।
भारत सरकार ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला में बंदियों की कुछ श्रेणियों को विशेष माफी देने और उन्हें तीन चरणों 15 अगस्त 2022, 26 जनवरी 2023 और 15 अगस्त, 2023 को रिहा करने का प्रस्ताव है। इससे पहले 15 अगस्त और 26 जनवरी पर हर बार बंदियों को रिहा किया जाता रहा है। 26 जनवरी को 7 से 45 दिन सजा और 15 अगस्त को 15 से 90 दिन की सजा माफ की जाती रही है।
5 बंदी किए जाएंगे रिहा केंद्र के निर्देशों पर :
भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में जिन पात्र बंदियों ने अपनी 66 प्रतिशत सजा पूर्ण कर ली है, उसमें से 4 बंदियों को भी रिहा किया जा रहा है। एक बंदी जिसने अपनी कारावास की सजा पूर्ण कर ली है। मगर वह अपनी जुर्माना राशि देने में असमर्थ हैं, उस बंदी को भी रिहा किया जा रहा है। कुल मिलाकर केंद्र के निर्देशानुसार इस माफी से विभिन्न कारागारों से कुल 5 बंदियों को रिहा किया जा रहा है।