माहिलपुर , 25 अगस्त : माहिलपुर पुलिस ने पोल्ट्री फार्म पर 360 पेटी शराब के साथ दो भाइयों वरिंदर कुमार उर्फ चादनी व हरदीप कुमार पुत्र अशोक कुमार व राजकुमार उर्फ राजू पुत्र जग्गा राम निवासी पालदी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। दर्ज मामले के अनुसार ए एस आई सुखविंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ अड्डा पालदी में चैकिंग कर रहे थे तो इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि वरिंदर कुमार उर्फ चादनी पुत्र अशोक कुमार निवासी पालदी अपने पोल्ट्री फार्म में शराब बेचने का धंधा करता है और अभी छापेमारी की जाए तो भारी मात्रा में शराब बरामद की जा सकती है। इस सूचना पर उक्त पोल्ट्री फार्म पर छापेमारी की गई तो पुलिस ने वहां हरदीप कुमार पुत्र अशोक कुमार व राजकुमार उर्फ बिट्टू पुत्र जग्गा राम निवासी पालदी को काबू किया और तलाशी लेने पर तिरपाल से ढककर रखी 300 बोतल शराब किंग विस्की, 48 बोतल संतरा मार्का हिमाचल प्रदेश में बिक्री के लिए वैध बोतल और 12 बोतल इकोनिक व्हाइट बरामद की गई, इस संबंध में उक्त तीनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।