हिमाचल कांग्रेस के शीर्ष नेताओं में टिकट आवंटन से पहले घमासान मच चुका है। जिसके चलते स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के दौरान प्रदेश कांग्रेस के नेताओं में तीखी-नोक झोंक होने की ख़बर भी बाहर निकल कर आ रही ही। विश्वस्त सूत्रों की माने तो इसी बीच सीईसी जिन 45 सीटों में से 39 सीटो पर नाम फाइनल कर दिए गए है। लेकिन 6 सीटो पर पार्टी के अदरूनी कारणों के चलते नाम पेंडिंग कर दिए गए है।
सूत्री की माने तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने के लिए वक्त मांगा है। दोनों नेता टिकट आवंटन के फॉर्मूले से खफा बताए जा रहे है। टिकट आवंटन के फॉर्मूले के संबंध में सोनिया से शिकायत करने की बात भी बाहर आ रही है। इसी घमासान के बीच टिकट के अधिकतर दावेदारों ने दिल्ली में डेरा डाल रखा है और अपने-अपने लिए टिकट का जुगाड़ लगाने के लिए आपने अकायों से मिल रहे है।
जानकारी मुताबिक स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में रहती 23 सीटों पर टिकट दावेदारों के नाम पर चर्चा की गई। सूत्रों के मुताबिक इनमें से किसी पर भी सहमति नहीं बन पाई है। इसे देखते हुए स्क्रीनिंग कमेटी ने सभी सीटों पर दो से पांच-पांच दावेदारों का पैनल बनाकर केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा है।
अब सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली सीईसी टिकट आवंटन को लेकर निर्णय लेगी। सीईसी की बैठक 10 अक्टूबर को करने के लिए सोनिया गांधी से वक्त मांगा गया है। इससे पहले दौर की मीटिंग में स्क्रीनिंग कमेटी ने 45 सीटों पर सिंगल नाम सीईसी को भेजे थे। लेकिन 45 में से 39 टिकट सीईसी द्वारा फाइनल किए जा चुके ही। 6 अन्य सीटो पीआर टिकट पेंडिंग रखे हुए हैं। इस तरह सीईसी को अब कुल 29 सीटों पर टिकट का फैसला किया है। जिन पीआर पेच बुरी तरह फंस चुका है।
जानकारी मुताबिक सिरमौर जिला में नाहन, सोलन जिला में कसौली और नालागढ़, मंडी जिला में नाचन, करसोग, सरकाघाट, और जोगेंद्रनगर, बिलासपुर सदर, चंबा में चुराह, भरमौर, कांगड़ा में बैजनाथ, सुलह, जयसिंहपुर, कांगड़ा सदर, ज्वालाजी, शाहपुर, हमीरपुर और भोरंज सीट पर पेंच फंसा हुआ है। इन सभी सीटों पर पैनल सीईसी को भेजा गया है।
इसके इलावा हरौली से मुकेश अग्निहोत्री,गगरेट से राकेश कालिया, ऊना से सतपाल सिंह रायजादा,शिमला ग्रामीण से विक्रमादित्य सिंह, नादौन से सुखविंदर सिंह सुक्खू, जुब्बल कोटखाई से रोहित ठाकुर, रोहड़ू से एमएल बरागटा, रामपुर से नंदलाल, कुसुम्प्टी से अनिरुद्ध सिंह, पालमपुर से आशीष बुटेल, फतेहपुर से भवानी सिंह पठानिया, कुल्लू से सुंदर सिंह ठाकुर, हमीरपुर जिला के बड़सर से इंद्र दत्त लखनपाल, सुजानपुर से राजेंद्र राणा, देहरा से डॉ. राजेश, डलहौजी से आशा कुमारी, भटियात से कुलदीप कुमार, सोलन से धनीराम शांडिल, अर्की से संजय अवस्थी, शिलाई से हर्षवर्धन चौहान, रेणुका जी से विनय कुमार, मंडी से चंबा ठाकुर घुमारवीं से राजेश धर्माणी, श्री नयनादेवी से रामलाल ठाकुर, किन्नौर से जगत सिंह नेगी का करीब करीब फाइनल माने जा रहे ही।