गढ़शंकर, 3 फरवरी : थाना माहिलपुर पुलिस को एक व्यक्ति को प्रतिबंधित चाइना डोर बेचने के आरोप में उसके पास से 4 गट्टू बरामद करते हुए गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है।
दर्ज मुकदमे अनुसार ए एस आई बलवीर सिंह को सूचना मिली थी कि गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपा पुत्र राजिंदर सिंह निवासी टूटोमजारा थाना माहिलपुर सरकार द्वारा प्रतिबंधित चाइना डोर नया बस स्टैंड माहिलपुर के पास वेच रहा है और उसपर अभी रेड मारी जाए तो चाइना डोर सहित पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर छापेमारी की गई तो उक्त आरोपी के पास से 4 गटू प्रतिबंधित डोर बरामद की गई, इस संबंध में आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना माहिलपुर में 223 बी एन एस एक्ट तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।