4.51 करोड़ का आय-व्यय एपीएमसी ने 2025-26 के लिए किया प्रस्तावित : अजय शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में 1.25 करोड़ के निर्माण कार्यों का प्रस्ताव

by
रोहित जसवाल। हमीरपुर 16 जनवरी। कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) की त्रैमासिक बैठक वीरवार को दोसड़का स्थित समिति के कार्यालय परिसर में अजय शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में समिति के सदस्यों ने जुलाई 2024 से दिसंबर 2024 तक की छमाही में प्राप्त 1,10,21,123 रुपये की आय और 71,89,554 रुपये के व्यय का अनुमोदन किया। इसके अलावा अगले वित्त वर्ष 2025-26 के लिए लगभग 2,25,95,500 रुपये की आय और 2,25,84,200 रुपये का व्यय प्रस्तावित किया।
समिति ने उप सब्जी मंडी जाहू में खाली पड़ी दुकानों, गोदाम और सामुदायिक भवन को अतिशीघ्र आवंटित करने का निर्णय लिया। उप सब्जी मंडी नादौन में नवनिर्मित बूथ और दुकानांे के आवंटन को लेकर भी समिति के सदस्यों ने व्यापक चर्चा की। अजय शर्मा ने समिति के सचिव को बूथ और दुकानों के बचे हुए कार्य को अतिशीघ्र पूरा करवाने तथा इनके आवंटन के लिए विज्ञापन जारी करने के निर्देश दिए।
अध्यक्ष ने कहा कि सब्जी मंडी हमीरपुर और उप सब्जी मंडी नादौन में आवंटित लगभग 26 लाख रुपये के निर्माण कार्य मार्च से पहले पूरे हो जाने चाहिए। समिति ने जिला की विभिन्न सब्जी मंडियों एवं उप सब्जी मंडियों तथा किसानों-बागवानों की सुविधाओं के लिए लगभग 1.25 करोड़ रुपये के नए निर्माण कार्य भी प्रस्तावित किए।
समिति ने अन्य राज्यों की समितियों द्वारा किसानों व वागबानों की स्थिति को बेहतर करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के अध्ययन के लिए उत्पादक व व्यापारी सदस्यों की एक्सपोजर विजिट करवाने का भी निर्णय लिया। बैठक में कई अन्य मुद्दों पर भी व्यापक विचार-विमर्श किया गया।
इस अवसर पर समिति की सचिव अरुणा शर्मा, उद्यान विभाग के उपनिदेशक राजेश्वर परमार, जिला कृषि अधिकारी राजेश राणा, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. अजय कुमार सिंह, समिति के उत्पादक सदस्य विजय बन्याल, रमेश चंद पराशर, केवल कृष्ण शर्मा, संतोष कुमार, दीप चंद, सुनील कुमार, व्यापारी सदस्य नीलम ठाकुर और अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

एडीएम ने 105 वर्षीय शतायु मतदाता सरदार प्यार सिंह को जन्म दिवस पर किया सम्मानित : चंबा विधानसभा क्षेत्र में वृद्धजन आइकन सरदार प्यार सिंह-एडीएम

एएम नाथ। चम्बा  ;  अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राहुल चौहान ने शतायु मतदाता एवं चंबा विधानसभा क्षेत्र के वृद्धजन आइकन सरदार प्यार सिंह को उनके 105वें जन्मदिन के अवसर पर मोहल्ला जनसाली स्थित उनके घर...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

गीजर गैस लीक होने से 2 बहनों की मौत : दोनों बहनें बाथरूम में गई थीं नहाने – दोनों के शव पड़ चुके थे नीले

जालंधर :  गीजर गैस लीक होने से 2 बहनों की मौत हो गई। दोनों बहनें नहाने के लिए बाथरूम में गई थीं। जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आई तो परिजनों ने बाथरुम...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ढीकलू रि जोड़ी” गागर, करमु छला रहे हैं काफी लोकप्रिय : जितेन्द्र पंकज शर्मा का नया गाना “राजा तेरे गोरखेया ने” रिलीज

एएम नाथ। चम्बा हिमाचल प्रदेश का जिला चंबा अपनी समृद्ध संस्कृति और संगीत के लिए जाना जाता है जिला चंबा के कई गाने बॉलीवुड में भी गाए गए हैं, आज दरबार हॉल में आयोजित...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

पूर्व आईएएस अधिकारी अमिताभ अवस्थी के बेटे ने फंदे से लटक कर की आत्महत्या : आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी पुलिस

एएम नाथ। शिमला :  राजधानी शिमला में पूर्व आईएएस अधिकारी अमिताभ अवस्थी के 25 वर्षीय बेटे मुदित अवस्थी ने सोमवार को रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार शिमला स्थित...
Translate »
error: Content is protected !!