गढ़शंकर। सरकारी हाई स्कूल गुरूबिंशनपुरी भवानीपुर के 1979-80 सैशन के पुराने विद्यार्थी डा. जसबीर सिंह राणा व भाग सिंह अटवाल कनाडा की कोशिशों से एतिहासिल मेला छिंज छराहा दी के दौरान अपने पुराने स्कूल में विशेश मुलाकात आयोजित की। 42 वर्ष बात हुई इस मुलाकात ने माहौल को भावूक कर दिया। वहीं गांव, स्कूल का वही प्रांगण, वही आपसी मेल, लेकिन समय के साथ विद्यार्थियों की उम्र व स्कूल की इमारत कच्ची से पक्की जरूर हो गई। स्कूल में व्यतीत हुई यादों को याद करते हुए यादों की पटारी खोली गई। बता दें कि इस सेशन के अधिकतर विद्यार्थी सरकारी सेवाओं से सेवा मुक्त हो चुके हैं। नम आंखों से ली विदायगी से फिर जल्द मिलने का वायदा किया गया। मौके पर सतीश राणा, डा. जसवीर सिंह, राम जी दास, अशोक रियात, मोहन सिंह, काबल सिंह, गुरमीत मलकोवाल, सुखवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
42 वर्ष पुराने 10वीं के छात्रों ने पुराने स्कूल में की मुलाकात :सरकारी हाई स्कूल गुरूबिंशनपुरी भवानीपुर
Nov 22, 2022