गढ़शंकर। गढ़शंकर पुलिस ने रावलपिंडी रोड़, गढ़शंकर से एक व्यक्ति को 42 बोतल शराब सहित ग्रिफतार कर मामला दर्ज कर लिया गया। एएसआई सुखविंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी रावलपिंडी रोड़ पर पुल नहर के निकट गशत कर रही थी तो एक प्लासटिक के बोरे को लेकर आ रहे व्यक्ति को शक्कके अधार पर रोका तो उसके पास के प्लासटिक के बोरे में से 42 बोतल शराब मार्का कलब गोल्ड बिस्की बरामद हुई और उकत व्यक्ति की पहचान रौणकी राम पुत्र बरियामा निवासी कालेवाल लल्लियां, गढ़शंकर के तौर पर हुई। गढ़शंकर पुलिस ने रौणकी राम के खिलाफ 61,1,14 इकसाईज एकट तहत मामला दर्ज कर उसे ग्रिफतार कर लिया है।
फोटो: एसएचओ कुलविंदर सिंह व अन्य पकड़े गए आरोपी के साथ।