गढ़शंकर, 10 दिसंबर : थाना गढ़शंकर पुलिस ने 2017 में दर्ज 420 के मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएचओ गढ़शंकर जैपाल ने बताया कि एसएसपी होशियारपुर सुरिंदर लांबा के आदेशों अनुसार दर्ज मामलों में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने संबंधी जारी अभियान को उस वक्त सफलता हासिल हुई जब एएसआई वासदेव चौकी इंचार्ज बीनेवाल पुलिस कर्मियों के साथ संदेहास्पद व्यक्तियों की चैकिंग कर रहे थे तो उन्होंने बंगा रोड गढ़शंकर से मनोहर लाल पुत्र चनन दास निवासी पंडोरी बीत को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी के विरुद्ध धारा 420 आइपीसी के तहत 30 अगस्त2017 को थाना गढ़शंकर में मुकदमा दर्ज किया गया था और जफ़ 299 के तहत फरार चल रहा था। उन्होंने कहा कि आरोपी को जल्द ही अदालत में पेश किया जा रहा है।