गढ़शंकर : गढ़शंकर पुलिस ने गश्त दौरान एक महिला को 45 ग्राम नशीले पदार्थ सहित ग्रिफतार कर लिया है। गढ़शंकर पुलिस की एक पार्टी गांव इब्राईमपुर के नहर पुल के पास गशत पर थी तो एक महिला को शक के आधार रोका तो उसके हाथ में पकड़े मोमी लिफाफे से 45 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया। आरोपी महिला की पहचान कुलविंदर कौर निवासी देनोवाल खुर्द, गढ़शंकर के तौर पर हुई। गढ़शंकर पुलिस ने आरोपी नशा तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज कर उसे ग्रिफतार कर लिया।