गढ़शंकर 8 अप्रैल: गवर्नमेंट हाई स्कूल रामपुर बिलड़ों से 1977 में 10वीं पास करने वाले विद्यार्थियों और उस समय 10वीं कक्षा को पढ़ाने वाले अध्यापकों की एक विशेष बैठक एनआरआई सतपाल चोपड़ा बिलड़ों हाल निवासी यू.एस.ए. के प्रयास से ओएसिस होटल गढ़शंकर में आयोजित की गई। इस मौके पर सतपाल चोपड़ा ने कहा कि हर इंसान के जीवन में एक शिक्षक का विशेष महत्व होता है, इन आदरणीय शिक्षकों की प्रेरणा से ही आज हम देश-विदेश में अपने-अपने व्यवसाय में स्थापित हुए हैं। इस वजह से छात्र भी अपने शिक्षकों और माता-पिता का सम्मान करना चाहते हैं। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित सभी विद्यार्थियों का परिचय कराते हुए अपनी जीवन यात्रा एवं चल रहे व्यवसाय के बारे में यादगारी पल एक दूसरे के साथ साझा किये। इस अवसर पर उस समय इन छात्रों को पढ़ाने वाले श्री नंद लाल हाजीपुर और श्री गुरनाम सिंह भोगपुर ने कहा कि आज हमें बहुत खुशी है कि हमारे पास पढ़ने वाले छात्र अपने व्यस्त जीवन से समय निकालकर हमसे और सभी से मिलने आए और सभी सहपाठियों को याद किया। इस मौके पर उन्होंने अपने छात्रों की सफलता के लिए प्रार्थना भी की। इस अवसर पर उपस्थित सभी विद्यार्थियों ने अपने पुराने शिक्षकों का सम्मान भी किया। इस अवसर पर श्री सतपाल चोपड़ा बिलड़ों, डॉ. विजय कुमार भट्टी, रवि भूषण, बशीर मोहम्मद, केवल सिंह, जसवन्त सिंह, निर्मल कुमार, नाजर सिंह, कुलविन्दर कौर, उषा रानी व आर.एस. पठानिया सहित अन्य साथी विद्यार्थी भी उपस्थित थे।
47 साल बाद छात्र-शिक्षक की मिलनी हुई : गवर्नमेंट हाई स्कूल रामपुर बिलड़ों से 1977 में 10वीं पास करने वाले विद्यार्थियों और उस समय 10वीं कक्षा को पढ़ाने वाले अध्यापकों की
Apr 08, 2024