5 गैंगस्टरों को पकड़ा, तीन राउंड फायरिंग की पुलिस पर : पंजाब और दिल्ली पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन कर 7 घंटे सर्च ऑपरेशन चलाया

by

जालंधर : उपमंडल भोगपुर के गांव चक झंडू से पंजाब और दिल्ली पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन कर 7 घंटे सर्च ऑपरेशन चलाया और 5 गैंगस्टरों को पकड़ा लिया। गैंगस्टर अपने आप को पुलिस से बचाते हुए गांव में ही एक कोठी में काफी दिनों से रह रहे।
जालंधर ग्रामीण पुलिस एसएसएपी स्वर्णदीप सिंह ने कहा कि चक झंडू गांव में ऑपरेशन के दौरान दिल्ली पुलिस भी साथ रही। गांव से उन्होंने 5 गैंगस्टरों को पकड़ा है। सभी गैंगस्टर जालंधर और अमृतसर के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी मामले की जांच के दौरान ही इनपुट मिला था कि गैंगस्टर भोगपुर के गांव चक झंडू में एक कोठी किराए पर लेकर रह रहे हैं। पकड़े गए गैंगस्टर दिल्ली पुलिस के भी वांछित हैं। पकड़े गए गैंगस्टरों से तीन छोटे हथियार मिले हैं।
तीन राउंड फायरिंग भी की गैंगस्टरों ने पुलिस पर :
एसएसपी जालंधर देहात स्वर्णदीप सिंह ने कहा कि जब खेत में पुलिस ने गैंगस्टरों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया तो गैंगस्टरों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। उन्होंने कहा कि गैंगस्टरों ने पुलिस पार्टी पर तीन राउंड फायरिंग की। इसके जवाब में फिर पुलिस ने भी दो राउंड फायरिंग की, लेकिन इस फायरिंग में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।
5 गैंगस्टर पकड़े, एक फरार :
गांववासियों ने बताया कि गांव में 6 गैंगस्टर छिपे हुए थे। गैंगस्टर गांव में एक कोठी में रह रहे थे। जैसे ही पुलिस की सूचना गैंगस्टरों को मिली तो चार गैंगस्टर खेत में जा छिपे। जबकि दो गैंगस्टर कोठी से बाहर नहीं निकले। गांव वालों ने बताया कि पुलिस ने दो गैंगस्टर कोठी से पकड़े जबकि तीन को खेत से पकड़ा है। गांव वासियों के मुताविक एक गैंगस्टर मौके से फरार हो गया है। पुलिस को अन्य गैंगस्टरों को गांव वासियो के सहयोग से व किसानों के ट्रैक्टरों से पुलिस को खेतों में सर्च ऑपरेशन के लिए सहयोग दिया।
गैंगस्टर देखे गए ड्रोन से
पुलिस ने ड्रोन की मदद से गांव में खेत का सर्च ऑपरेशन चलाया। इस सारे ऑपरेशन को एसपी ग्रामीण सरबजीत सिंह बाहिया चला रहे थे। ड्रोन के माध्यम से ही पुलिस को कन्फर्म हो गया कि हथियारबंद खेतों में ही छिपे हुए हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

नशा मुक्त पंजाब के लिए पंचायतों की भूमिका अहमः जय कृष्ण सिंह रौढ़ी

गढ़शंकर , 3 जनवरीः डिप्टी स्पीकर पंजाब जय कृष्ण सिंह रौढ़ी ने गढ़शंकर के गांव महिताबपुर स्थित गुरुद्वारा साहिब में आयोजित नशा जागरूकता कैंप को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब सरकार राज्य को...
article-image
पंजाब

नगर निगम चुनावों की घोषणा – 21 दिसंबर को होगी वोटिंग

नगर निगम चुनावों की घोषणा, 21 दिसंबर को होगी वोटिंग 9 दिसंबर से शुरु होगा नॉमिनेशन, ईवीएम से मतदान 21 दिसंबर की शाम को चुना?वों का रिजल्ट घोषित करेगा चुनाव अयोग उम्मीदवार 4 लाख...
Translate »
error: Content is protected !!