5 गैंगस्टरों को पकड़ा, तीन राउंड फायरिंग की पुलिस पर : पंजाब और दिल्ली पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन कर 7 घंटे सर्च ऑपरेशन चलाया

by

जालंधर : उपमंडल भोगपुर के गांव चक झंडू से पंजाब और दिल्ली पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन कर 7 घंटे सर्च ऑपरेशन चलाया और 5 गैंगस्टरों को पकड़ा लिया। गैंगस्टर अपने आप को पुलिस से बचाते हुए गांव में ही एक कोठी में काफी दिनों से रह रहे।
जालंधर ग्रामीण पुलिस एसएसएपी स्वर्णदीप सिंह ने कहा कि चक झंडू गांव में ऑपरेशन के दौरान दिल्ली पुलिस भी साथ रही। गांव से उन्होंने 5 गैंगस्टरों को पकड़ा है। सभी गैंगस्टर जालंधर और अमृतसर के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी मामले की जांच के दौरान ही इनपुट मिला था कि गैंगस्टर भोगपुर के गांव चक झंडू में एक कोठी किराए पर लेकर रह रहे हैं। पकड़े गए गैंगस्टर दिल्ली पुलिस के भी वांछित हैं। पकड़े गए गैंगस्टरों से तीन छोटे हथियार मिले हैं।
तीन राउंड फायरिंग भी की गैंगस्टरों ने पुलिस पर :
एसएसपी जालंधर देहात स्वर्णदीप सिंह ने कहा कि जब खेत में पुलिस ने गैंगस्टरों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया तो गैंगस्टरों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। उन्होंने कहा कि गैंगस्टरों ने पुलिस पार्टी पर तीन राउंड फायरिंग की। इसके जवाब में फिर पुलिस ने भी दो राउंड फायरिंग की, लेकिन इस फायरिंग में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।
5 गैंगस्टर पकड़े, एक फरार :
गांववासियों ने बताया कि गांव में 6 गैंगस्टर छिपे हुए थे। गैंगस्टर गांव में एक कोठी में रह रहे थे। जैसे ही पुलिस की सूचना गैंगस्टरों को मिली तो चार गैंगस्टर खेत में जा छिपे। जबकि दो गैंगस्टर कोठी से बाहर नहीं निकले। गांव वालों ने बताया कि पुलिस ने दो गैंगस्टर कोठी से पकड़े जबकि तीन को खेत से पकड़ा है। गांव वासियों के मुताविक एक गैंगस्टर मौके से फरार हो गया है। पुलिस को अन्य गैंगस्टरों को गांव वासियो के सहयोग से व किसानों के ट्रैक्टरों से पुलिस को खेतों में सर्च ऑपरेशन के लिए सहयोग दिया।
गैंगस्टर देखे गए ड्रोन से
पुलिस ने ड्रोन की मदद से गांव में खेत का सर्च ऑपरेशन चलाया। इस सारे ऑपरेशन को एसपी ग्रामीण सरबजीत सिंह बाहिया चला रहे थे। ड्रोन के माध्यम से ही पुलिस को कन्फर्म हो गया कि हथियारबंद खेतों में ही छिपे हुए हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

वकीलों द्वारा बार-बार नए मामलों में स्थगन की मांग करने पर CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने की चिंता जाहिर

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में कार्यवाही के दौरान भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने वकीलों द्वारा बार-बार नए मामलों में स्थगन की मांग करने पर चिंता जाहिर की। उन्होंने वकीलों से आग्रह...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

रेप का हरियाणा भाजपा अध्यक्ष पर मामला दर्ज : सरकारी नौकरी का झांसा देकर बनाए संबंध, हरियाणवी सिंगर रॉकी मित्तल का नाम भी शामिल

चंडीगढ़ : हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली और फेमस सिंगर रॉकी मित्तल के लिए मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं. दरअसल, हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के कसौली थाना में उनके और सिंगर...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

जिसे भी कांग्रेस का आलाकमान चुनाव लड़ने को कहता है वह दूसरे का नाम बता देता : ज़िंदगी के साथ और ज़िंदगी के बाद भी लूट करना चाहती है कांग्रेस –

देश के नेतृत्व के लिए मोदी सबसे क्षमतावान नेता : जयराम ठाकुर एएम नाथ। चंबा : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि यह चुनाव लोक सभा का चुनाव है। जो देश के लिए...
article-image
पंजाब

प्रदेश की मंडियों से अब तक 17 लाख 61 हजार मीट्रिक  टन धान की हो चुकी है खरीद: लाल चंद कटारुचक्क

 खाद्य, सिविल सप्लाई व उपभोक्ता मामले और वन व वन्य जीव मंत्री ने दाना मंडी टांडा व मुकेरियां में लिया धान की खरीद प्रबंधों का जायजा पंजाब में धान की सुचारु खरीद, साथ-साथ लिफ्टिंग...
Translate »
error: Content is protected !!