5 महीने पाकिस्तान में गुजारने के बाद अंजू बुधवार को अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते हिंदुस्तान लौटीं : पंजाब पुलिस और आईबी ने पूछताछ में अंजू ने कई बड़े किए खुलासे

by

नई दिल्ली : करीब पांच महीने पाकिस्तान में गुजारने के बाद अंजू बुधवार को अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते हिंदुस्तान लौटीं।’ दिल्ली एयरपोर्ट से पहले वाघा बॉर्डर पर भी अंजू का सामना हिंदुस्तानी मीडिया से हुआ। मगर वहां भी उन्होंने खुलकर कोई बात नहीं की, बस अपनी खुशी जाहिर की। हालांकि, पाकिस्तान से लौटकर आईं अंजू से पंजाब पुलिस और आईबी ने पूछताछ की।’ इस पूछताछ में अंजू ने कई बड़े खुलासे किए है।
अंजू एयरपोर्ट पर बोलीं- ‘मैं खुश हूं…’अमृतसर हवाई अड्डे पर अंजू बुर्के में दिखीं ।’उन्होंने चेहरे पर मास्क पहना हुआ था। अंजू ने मीडिया से कहा कि, ‘मैं बहुत खुश हूं। मैं और कुछ नहीं कहना चाहती हूं ।

पूछताछ में क्या बोलीं अंजू : पूछताछ में अंजू ने बताया कि वह 21 जुलाई 2023 को पाकिस्तान गई थीं। वहां नसरुल्लाह से निकाह कर लिया. हालांकि, वह शादी के कोई दस्तावेज दिखा नहीं पाईं। पाकिस्तानी रक्षाकर्मियों से संबंध से अंजू ने इनकार किया। अंजू ने कहा कि वह भारतीय पति अरविंद से तलाक लेंगी. वह अपने बच्चों को पाकिस्तान ले जाना चाहती हैं।
पाकिस्तानी मेहमान नवाजी के कसीदे : गौरतलब है कि पाकिस्तान से लौट कर वापस आई अंजू वाघा बॉर्डर से लेकर दिल्ली एयरपोर्ट तक हिंदुस्तानी मीडिया से भागती नजर आईं।मगर अब इसी अंजू का पाकिस्तानी मीडिया से बातचीत का वीडियो देखिए. अंजू वहां बेहद खुश होकर मीडिया के सवालों का जवाब देती दिखी. पाकिस्तान की मेहमान नवाजी के कसीदे पढ़ते नजर आई।

पाकिस्तान पर अंजू की नरमी क्यों : यह वही अंजू हैं, जिनके पाकिस्तान जाने पर इनके घर-परिवार से लेकर हिंदुस्तानी मीडिया तक काफी परेशान थी. जब वो अपने दोस्त के साथ पाकिस्तान में दावतें कर रही थीं।तो उनकी सलामती के लिए हिंदुस्तान में दुआएं हो रही थीं। जब पाकिस्तान में उनका धर्म परिवर्तन कराने की खबर आई तो यहां के लोगों की धड़कनें बढ़ गईं।मगर इन सब के बावजूद अंजू हिंदुस्तानी मीडिया से बेरुखी दिखाती और पाकिस्तानी मीडिया पर नरमी बरसाती नजर आईं।

अंजू को पाकिस्तान से प्रेम क्यों : आपको बता दें, अंजू का ये पाकिस्तान प्रेम उस वक्त भी नजर आया था। जब वो अगस्त में वहां पहली बार गई थीं। अपने दोस्त नसरुल्ला के साथ तस्वीरें खिंचवा रही थीं। रील बना रही थीं और फिर पाक मीडिया के साथ इंटरव्यू भी कर रही थीं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

मोदी की मुफ्त बिजली योजना से हर महीने 300 यूनिट तक मिलेगी मुफ्त बिजली : डॉ. सुभाष शर्मा

डॉ. शर्मा ने हैबोवाल, बीनेवाल , मेहिंदवानी, पंडोरी, पदराना, रामपुर, कितना, पोसी, मेघोवाल और गोंदपुर में प्रभावशाली चुनावी बैठकों को किया संबोधित गढ़शंकर के गांवों में भाजपा को निमिषा मेहता की अगुआई में मिल...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

खबर है कि केजरीवाल लोकसभा के तुरंत बाद भगवंत मान को हटाने और राघव चड्ढा को पंजाब की कमान देने का निर्णय कर चुके हैं। राघव की जगह राज्यसभा में अभिषेक मनु सिंघवी जी जाएँगे – कपिल मिश्रा

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के 6 चरण संपन्न हो चुके हैं, 1 जून को सातवें और अंतिम चरण का मतदान होना है। लेकिन इस बीच दावों और सियासी बयानबाज़ी का माहौल चरम पर है। शराब...
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय

पांच बच्चों की तालाब में डूबने से मौत : तीन बच्चों को बचा लिया गया

रायबरेली : रायबरेली जिले के दीन शाह गौरा ब्लाक क्षेत्र के एक गांव में तालाब में नहा रहे पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई जबकि तीन बच्चों को बचा लिया गया। बच्चे...
article-image
पंजाब

कनाडा में मौत : मुक्तसर निवासी 2 दिन पहले गया था,पहुंचते ही हार्ट अटैक आया

मुक्तसर : कमुक्तसर के गांव गांधरा निवासी कमलजीत सिंह की मौत हो गई। कमलजीत 2 दिन पहले रोजी-रोटी कमाने के लिए विदेश गया था। जिसकी वहां दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।...
Translate »
error: Content is protected !!