5 महीने पाकिस्तान में गुजारने के बाद अंजू बुधवार को अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते हिंदुस्तान लौटीं : पंजाब पुलिस और आईबी ने पूछताछ में अंजू ने कई बड़े किए खुलासे

by

नई दिल्ली : करीब पांच महीने पाकिस्तान में गुजारने के बाद अंजू बुधवार को अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते हिंदुस्तान लौटीं।’ दिल्ली एयरपोर्ट से पहले वाघा बॉर्डर पर भी अंजू का सामना हिंदुस्तानी मीडिया से हुआ। मगर वहां भी उन्होंने खुलकर कोई बात नहीं की, बस अपनी खुशी जाहिर की। हालांकि, पाकिस्तान से लौटकर आईं अंजू से पंजाब पुलिस और आईबी ने पूछताछ की।’ इस पूछताछ में अंजू ने कई बड़े खुलासे किए है।
अंजू एयरपोर्ट पर बोलीं- ‘मैं खुश हूं…’अमृतसर हवाई अड्डे पर अंजू बुर्के में दिखीं ।’उन्होंने चेहरे पर मास्क पहना हुआ था। अंजू ने मीडिया से कहा कि, ‘मैं बहुत खुश हूं। मैं और कुछ नहीं कहना चाहती हूं ।

पूछताछ में क्या बोलीं अंजू : पूछताछ में अंजू ने बताया कि वह 21 जुलाई 2023 को पाकिस्तान गई थीं। वहां नसरुल्लाह से निकाह कर लिया. हालांकि, वह शादी के कोई दस्तावेज दिखा नहीं पाईं। पाकिस्तानी रक्षाकर्मियों से संबंध से अंजू ने इनकार किया। अंजू ने कहा कि वह भारतीय पति अरविंद से तलाक लेंगी. वह अपने बच्चों को पाकिस्तान ले जाना चाहती हैं।
पाकिस्तानी मेहमान नवाजी के कसीदे : गौरतलब है कि पाकिस्तान से लौट कर वापस आई अंजू वाघा बॉर्डर से लेकर दिल्ली एयरपोर्ट तक हिंदुस्तानी मीडिया से भागती नजर आईं।मगर अब इसी अंजू का पाकिस्तानी मीडिया से बातचीत का वीडियो देखिए. अंजू वहां बेहद खुश होकर मीडिया के सवालों का जवाब देती दिखी. पाकिस्तान की मेहमान नवाजी के कसीदे पढ़ते नजर आई।

पाकिस्तान पर अंजू की नरमी क्यों : यह वही अंजू हैं, जिनके पाकिस्तान जाने पर इनके घर-परिवार से लेकर हिंदुस्तानी मीडिया तक काफी परेशान थी. जब वो अपने दोस्त के साथ पाकिस्तान में दावतें कर रही थीं।तो उनकी सलामती के लिए हिंदुस्तान में दुआएं हो रही थीं। जब पाकिस्तान में उनका धर्म परिवर्तन कराने की खबर आई तो यहां के लोगों की धड़कनें बढ़ गईं।मगर इन सब के बावजूद अंजू हिंदुस्तानी मीडिया से बेरुखी दिखाती और पाकिस्तानी मीडिया पर नरमी बरसाती नजर आईं।

अंजू को पाकिस्तान से प्रेम क्यों : आपको बता दें, अंजू का ये पाकिस्तान प्रेम उस वक्त भी नजर आया था। जब वो अगस्त में वहां पहली बार गई थीं। अपने दोस्त नसरुल्ला के साथ तस्वीरें खिंचवा रही थीं। रील बना रही थीं और फिर पाक मीडिया के साथ इंटरव्यू भी कर रही थीं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

20 वर्षीय लड़की से गैंगरेप : ​​​​​​​इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती

लुधियाना : लुधियाना में एक इंस्टाग्राम दोस्त ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर 20 साल की घर से भागी युवती को ताजपुर रोड स्थित एक होटल के कमरे में ले जाकर उसके साथ गैंग...
article-image
पंजाब

सांसद तिवारी ने किया श्री चमकौर साहिब के गांवों का दौरा : गांवों मनजीतपुर, मुकारबपुर और खेड़ी सलाबतपुर में विकास कार्यों के लिए 2-2 लाख रुपये के चेक भेंट

श्री चमकौर साहिब/रोपड़, 21 सितंबर: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा आज श्री चमकौर साहिब विधानसभा क्षेत्र के गांवों मनजीतपुर और खेड़ी सलाबतपुर का दौरा किया गया। जहां...
article-image
पंजाब

चिराग सोनी की याद में चौथा खूनदान कैंप 30 अगस्त को कल होटल पिंक रोज में सुवह 9 से शाम तीन वजे तक

गढ़शंकर  l स्वर्गीय चिराग सोनी की याद में चौथा खूनदान कैंप 30 अगस्त को कल होटल पिंक रोज में सुवह 9 से शाम तीन वजे तक लगाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

सदन में झूठ बोलकर पूरे प्रदेश को गुमराह कर रहे हैं मुख्यमंत्री – रिकॉर्डधारी मुख्यमंत्री ने 2 साल में 2000 संस्थान बंद करने का रिकॉर्ड बनाया : जयराम ठाकुर 

शपथ ग्रहण करते ही हजारों संस्थानों पर ताला लटकाने से पहले कौन सा एसेसमेंट हुआ एएम नाथ। धर्मशाला :  पूर्व मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सुख की सरकार ने एक से...
Translate »
error: Content is protected !!