गढ़शंकर, 26 सितम्बर: जिला पुलिस प्रमुख सरताज सिंह चाहल के निर्देशानुसार व सरबजीत सिंह बाहिया एस.पी. (इंवैसटीगेशन) तथा डीएसपी गढ़शंकर दलजीत सिंह खख के नेतृत्व में असामाजिक तत्वों खिलाफ आरंभ की मुहिम तहत एसएचओ गढ़शंकर इंस्पेक्टर जयपाल सिंह के नेतृत्व में गढ़शंकर पुलिस द्वारा दो आरोपियों को 5 चोरी के मोटरसाइकिलों सहित गिरफ्तार किया है। एसएचओ गढ़शंकर इंस्पेक्टर जय पाल ने जानकारी देते बताया कि एएसआई परमजीत सिंह की पुलिस पार्टी ने एक मामले की तफतीश दौरान
आरोपी सलीम कुमार पुत्र काला राम निवासी गांव चक फुल्लू थाना गढ़शंकर तथा मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना पुत्र तजिंदर सिंह निवासी दियालां थाना पोजेवाल हालवासी पाहलेवाल को पांच चोरी के मोटरसाइकिलों सहित गिरफ्तार किया है। दोषियों को अदालत में पेश किया जा रहा है। पुलिस रिमांड हासिल कर गहनता से पूछताछ की जाएगी।