मैहतपुर : मैहतपुर पुलिस ने जखेड़ा में एक मोटर साइकिल सवार रोहित कुमार से 50 ग्राम अफीम बरामद गिरफ्तार कर लिया है, जो बसदेहड़ा का रहने वाला है मैहतपुर पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। SP अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि बुधवार देर शाम पुलिस थाना मैहतपुर के मुलाजिम जखेड़ा के सत्संग भवन के नजदीक गश्त और यातायात चैकिंग पर थे। इस दौरान एक मोटर साइकिल बड़ी तेज रफ्तार से आई, लेकिन चालक ने पुलिस टीम को सामने देख कर भागने का प्रयास किया। SP ने बताया कि पुलिस टीम ने पीछा करके उसे पकड़ा और तलाशी ली तो अफीम बरामद हुई। आरोपी को तुरंत हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की गई।