50 लाख रुपए कीमत की विदेशी करंसी लेकर हुआ लापता : एक्सचेंज व फाइनेंशियल कंपनी का असिस्टेंट मैनेजर

by

कंपनी द्वारा सिटी थाना में दर्ज करवाई एफआईआर, आरोपी ले गया यूरो, अमेरिकन व न्यूजीलेंड डालर
नवांशहर। ओरिएंट एक्सचेंज एंड फाईनैंशियल सर्विस प्राईवेट लिमटिड के अासिस्टेंट मैनजर के खिलाफ कंपनी के अधिकारियों द्वारा करीब 50 लाख रुपए कीमत की विदेशी करंसी की ठगी करने के आरोप में थाना सिटी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जालंधर के रामा मंडी विकास ठाकुर जो ओरिएंट एक्सचेंज एंड फाईनैंशियल सर्विस प्राईवेट लिमिटेड पंजाब में रीजनल मैनजर के रूप में कार्यरत हैं, ने पुलिस से की शिकायत में कहा है कि कंपनी की ब्रांच गढ़ा रोड जालंधर में स्थित है व मैनजर जतिंदर सिंह ढिल्लों है। कंपनी को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रुपये एक्सचेंज करने संबंधी अधिकार प्राप्त है। कंपनी बैंक खातों में रुपए भेज कर विदेशी करंसी इकट्ठा करती है, जिसकी कलेक्शन के लिए कर्मचारी रखे गए हैं। कंपनी का एक कर्मचारी बलाचौर के गांव जगतपुर का रहने वाला संदीप सिंह जो कंपनी में बतौर असिस्टेंट मैनेजर रिटेल-सेल का काम करता था। संदीप द्वारा 10 नवंबर को पंजाब एंड सिंध बैंक नवांशहर ब्रांच से 6160 यूरो, 11 नवंबर को स्टेट बैंक आफ इंडिया की समुंदड़ा ब्रांच से 15100 यूरो व इसी दिन 1500 यूरो और 5000 यूएस ़डालर भी हासिल किए। इसी तरह 14 नवंबर को स्टेट बैंक आफ इंडिया की समुंदड़ा ब्रांच से 24000 यूरो इसी दिन पंजाब एंड सिंध बैंक मंदिर देवी देवालय नवांशहर ब्रांच से 12500 न्यूजीलेंड डालर हासिल किए। यह सारी विदेशी करंसी आरोपी द्वारा जो विभिन्न बैंकों से हासिल करी गई थी, वह कंपनी के जालंधर दफ्तर में जमा करवानी थी। मगर उसने यह राशि दफ्तर में जमा नहीं करवाई। आरोपी का फोन भी 16 नवंबर से बंद आ रहा है, जबकि वह घर पर भी नहीं मिला। जिसके चलते उनकी तरफ से मामले के संबंध में पुलिस से शिकायत करी गई, पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

कंपनी के रीजनल मैनेजर ने बताया कि कंपनी की पॉलिसी के अनुसार उनकी तरफ से विभिन्न बैंकों के साथ संपर्क करके उनके पास आने वाली विदेशी करंसी की बुकिंग करवाई जाती है, जिसके बदले कंपनी की तरफ से भारतीय करंसी से संबंधित बैंक को अदा करी जाती है। तय प्रोग्राम के तहत यूरो, न्यूजीलैंड व यूएस डालर विभिन्न बैंकों में बुक करवाए जाने थे, जिन्हें कलेक्ट करने की कार्रवाई के बाद ही कंपनी की तरफ से बैंक को पेमेंट करी जानी थी। मगर इस मामले में आरोपी द्वारा कलेक्शन डेट से पहले ही सारी विदेशी करंसी जो उसने ठगी है उसे बैंकों से उठा लिया। 16 नवंबर को उसे कंपनी की तरफ से निर्देश दिए गए कि कंपनी की तरफ से विभिन्न बैंकों में जो विदेशी राशि की बुकिंग करवाई गई है वह उठाने के लिए उके साथ एक अन्य कर्मचारी को भेजा जाना है। आरोपी ने पहले तो फोन अटेंड किए, मगर बाद में आरोपी द्वारा फोन बंद कर लिया गया। जब पता किया गया तो यह बात सामने आई कि जिस विदेशी करंसी को बैंकों से कलेक्ट करने के लिए आरोपी को 16 नवंबर को भेजा गया वह करंसी आरोपी द्वारा 10, 11 व 14 नवंबर को ही उठा ली गई थी। अब आरोपी घर पर भी नहीं मिल रहा। जिस वजह से उनकी तरफ से पुलिस से शिकायत करी गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विदेशी करंसी जिसकी भारतीय करंसी के अनुसार करंट कीमत करीब 49 लाख रुपये के करीब बनती है, की ठगी करने के आरोप में जगतपुर के रहने वाले संदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पंजाब कांग्रेस को बड़ा झटका : कांग्रेस के पूर्व विधायक अश्वनी सेखड़ी भाजपा में शामिल

नई दिल्ली :भारतीय जनता पार्टी में पंजाब कांग्रेस के पूर्व विधायक अश्वनी सेखड़ी शामिल हो गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भाजपा में शामिल होने से पहले उन्होंने रविवार दोपहर दिल्ली में...
article-image
पंजाब

खालसा कालेज में एमएससी कैमिस्ट्री के तीसरे समैस्टर का नतीजे में अलका प्रथम

गढ़शंकर: बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में चल रहे एमएससी कैमिस्ट्री के तीसरे समैस्टर का नतीजा शानदार रहा। यह जानकारी देते हुए कालेज के प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह खहिरा ने बताया कि एमएसी...
article-image
पंजाब

मोहाली में चल रहे दो फर्जी कॉल सेंटरों का भंडाफोड़ : धोखा देने के आरोप में इन केंद्रों के 155 कर्मचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार

चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस के साइबर अपराध प्रभाग ने मोहाली में चल रहे दो फर्जी कॉल सेंटरों का भंडाफोड़ किया है और अमेरिका में रहने वाले लोगों को फर्जी कॉल करने और उन्हें धोखा देने...
article-image
पंजाब

रिलायस माल के समक्ष गत 146 वें दिन से चले  संघर्ष जारी

 गढ़शंकर: रिलायस माल के समक्ष गत 146 वें दिन से चले  संघर्ष के तहत आज तीनों कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए और एमएसपी को कानूनी गरंटी दिलाने के लिए सरपंच गुरमेल चंद...
Translate »
error: Content is protected !!