50 लाख रुपये कर दी पेमेंट : हिमाचल में एक और घोटाला, पंचायतों में स्कूटर-बाइक में रेत और बजरी की सप्लाई

by
एएम नाथ।  नाहन :  हिमाचल प्रदेश में सिरमौर की दो पंचायतों में स्कूटर और बाइक पर रेत-बजरी की ढुलाई का मामला सामने आया है. आरटीआई में खुलासा हुआ है कि इसमें 50 लाख रुपये से अधिक का घोटाला हो सकता है।
आरटीआई कार्यकर्ता को इस खुलासे के बाद धमकियां मिल रही हैं. यह मामला रेणुका विधानसभा की रेडली और दाना घाटों पंचायत का है।  दो पंचायतों में एक ही एम फॉर्म दिखाया गया है. कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री से उचित कार्रवाई की मांग की है. गौरतलब है कि शिमला के ठियोग में बाइक और ओल्टो गाड़ी में भी पानी की सप्लाई का घोटाला सामने आ चुका है।
दरअसल, शिमला के ठियोग में चर्चित पानी घोटाले के बाद अब सिरमौर में बाइक, स्कूटर और कारों में रेत-बजरी ढोने के आरोप लगे हैं. इसमें 50 लाख रुपये से अधिक के घोटाले की आशंका है। नाहन में एक पत्रकारवार्ता के दौरान रेडली पंचायत के निवासी और आरटीआई कार्यकर्ता कृष्ण दत्त ने मीडिया से बातचीत की. कृष्ण दत्त ने बताया कि उन्होंने इस मामले की जांच के लिए विजिलेंस को शिकायत सौंपी है. उन्होंने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत रेडली और दाना घाटों में विकास कार्यों में धांधलियां की गई हैं. दोनों पंचायतों में एक जैसे एम. फार्म लगाए गए हैं।
              एक कंपनी के बिलों में स्कूटर, मोटरसाइकिल, कार, जेसीबी और मैक्स गाड़ी के नंबर ढुलाई के लिए दर्शाए गए हैं. उन्होंने मीडिया को आरटीआई के माध्यम से प्राप्त वाहनों के नंबर की सूची भी दिखाई. उन्होंने कहा कि उन्होंने मामले की जानकारी एकत्रित कर अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।  कृष्ण दत्त ने बताया कि मामले को दबाने के लिए उन पर झूठे एट्रोसिटी के आरोप लगाए जा रहे हैं और बड़े लोगों के साथ पहुंच का हवाला दिया जा रहा है।  उन्होंने मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मामले में उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है. कृष्ण ने विजिलेंस और एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत भेजी है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

27 वीं राज्य स्तरीय जूनियर,सीनियर ( लड़के लड़कियां) वुशू चैंपियनशिप में 19 जिलों के वुशू खिलाड़ियों ने लिया भाग – राजीव वालिया

कपूरथला/दलजीत अजनोहा :  27 वीं राज्य स्तरीय जूनियर, सीनियर (लड़के- लड़कियां) वुशू चैंपियनशिप का आयोजन 30,31मई 1 जून 2025 को श्री सनातन धर्म सभा कपूरथला में जिला वुशू ऐसोसिएशन आफ कपूरथला की अगुवाई में...
article-image
पंजाब

जरूरतमंदों को लगाए जाएंगे नि:शुल्क डेंचर : डॉ. रघबीर

गढ़शंकर : 16 फरवरी से 2 मार्च तक दंत पखवाड़ा के आयोजन तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोसी में इस पखवाड़े की शुरुआत करते हुए वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघबीर सिंह ने बताया कि इस...
article-image
हिमाचल प्रदेश

फोर्टिफाइड चावल को लेकर आम लोगों में फैली भ्रांतियों को DC हेमराज बैरवा ने बताया निराधार

हमीरपुर 30 दिसंबर। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने शनिवार शाम को कुठेड़ा स्थित भारतीय खाद्य निगम के गोदाम का निरीक्षण किया। भारतीय खाद्य निगम के इसी गोदाम से जिला भर की 9 आटा मिलों को...
article-image
पंजाब

क्षेत्रीय युवा एवं विरासत मेले में खालसा कॉलेज गढ़शंकर के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन  : युवा एवं विरासत मेले में लगभग 30 कॉलेजों के विद्यार्थियों ने लिया था भाग

गढ़शंकर :  बबर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज गढ़शंकर के विद्यार्थियों ने दसूहा में आयोजित क्षेत्रीय युवा एवं विरासत मेले में कई पुरस्कार जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया है। यह बात कहते हुए कालेज...
Translate »
error: Content is protected !!