चंडीगढ़: 16 जुलाई :
मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई वाली आप सरकार ने अपने चुनाव वादे को पूरा करते हुए बिजली गारंटी का तोहफा एक जुलाई से लागू कर दिया है। अगस्त के बिल, जो कि सितम्बर के पहले सप्ताह ओगा, जिसमें पंजाबियों को 600 यूनिट बिजली माफ मिलेगी।
सी.एम. मान ने कहा कि 1 जुलाई से मुफ्त बिजली का वादा लागू हो गया है। जुलाई-अगस्त का बिल सितम्बर के पहले सप्ताह में आएगा। खुशखबरी है कि लगभग 51 लाख घरों को बिजली का बिल जीरो आएगा। उन्होंने कहा कि वह जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं।
बता दें कि सरकार द्वारा अनुसूचित जाति भाईचारे के अलावा स्वतंत्रता सेनानियों तथा उनके वारिसों (पोते-पोत्रियां तक) घरेलू उपभोक्ताओं के लिए एक किलोवाट मंजूरशुदा लोड की शर्त हटा दी गई है। अब उन्हें 600 यूनिट बिजली पूरी तरह निशुल्क है। अर्थात उन्हें इससे अधिक यूनिट होने पर सिर्फ इसी का बिल भरना पड़ेगा।
6 जुलाई को मंत्रिमंडल में हुए फैसले पर पंजाबियों को 600 यूनिट निशुल्क बिजली पर मुहर लगाई गई है। जनरल कैटागरी को 2 महीने में 600 यूनिट निशुल्क बिजली मिलेगी। यदि एक यूनिट से अधिक बिल हुआ तो पूरा बिल चुकाना पड़ेगा। यदि इनकम टैक्स भरा जाता है तो 600 यूनिट से अधिक बिजली खर्च होने पर पूरा बिल भरा जाएगा।
51 लाख घरों के बिल आएंगे जीरो : 1 जुलाई से मुफ्त बिजली गारंटी लागू
Jul 16, 2022