52वीं पुलिस खेलकूद एवं कर्तव्य प्रतियोगिता का समापन : कुलदीप सिंह पठानिया बोले तनाव को दूर करने के लिए खेलें अति आवश्यक

by

क्रिकेट प्रतियोगिता में दक्षिण रेंज विजेता मध्य यूनिट उपविजेता तथा बैडमिंटन पुरूष वर्ग में उत्तरी रेंज प्रथम मध्य रेंज द्वितीय रहा
धर्मशाला, 30 नवंबर :
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि वर्तमान दौर में खेलों के माध्यम से तनाव को दूर किया जा सकता है। पुलिस बल के लिए खेलें अत्यंत जरूरी हैं, पुलिस विभाग के जवान दिन-रात कर्तव्यरत रहते हुए हम सभी को सुरक्षा प्रदान करते हैं। हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा धर्मशाला में आयोजित
‘52वीं हि0प्र0 पुलिस खेलकूद एवं कर्तव्य प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि पुलिस जन के लिए शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा होना अति आवश्यक है। वे तभी अपने कार्य को दक्षता से कर सकते हैं जब वे स्वस्थ होंगे।
कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि पुलिस कानून की रक्षा के लिए कार्य करती है तथा हिमाचल की पुलिस ने हमेश ही कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य किया है। इस अवसर पर विधानसभ अध्यक्ष ने प्रतियोगिता विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जिसमें क्रिकेट प्रतियोगिता में दक्षिण रेंज विजेता मध्य यूनिट उपविजेता तथा बैडमिंटन पुरूष वर्ग में उत्तरी रेंज प्रथम मध्य रेंज द्वितीय, बैडमिंटन महिला वर्ग में मध्य रेंज प्रथम, मध्य यूनिट दूसरे स्थान पर रही।
ताइक्वांडो पुरुष वर्ग में दक्षिण रेंज प्रथम, मध्य रेंज द्वितीय, ताइक्वांडो महिला वर्ग में दक्षिण रेंज प्रथम मध्य रेज द्वितीय, बास्केटबॉल में मध्य रेंज प्रथम मध्य यूनिट उपविजेता, वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मध्य रेंज प्रथम, दक्षिण रेंज द्वितीय हॉकी में मध्य रेंज प्रथम दक्षिण रेंज द्वितीय, फुटबॉल में उत्तरी रेंज प्रथम मध्य रेंज द्वितीय, हैंडबाल में नॉर्दर्न रेंज प्रथम मध्य रेंज दूसर तथा कबड्डी में मध्य यूनिट प्रथम उत्तरी रेंज द्वितीय, एथलेटिक्स में मध्यम रेंज प्रथम, मध्य यूनिट दूसरे स्थान पर रही।
बेस्ट मेल एथलीट दिनेश नॉर्दर्न रेंज, बेस्ट फीमेल एथलीट् रजनी पठानिया मध्य यूनिट, बेस्ट टीम में सांस्कृतिक कार्यक्रम में नॉर्दर्न रेंज प्रथम मध्य यूनिट द्वितीय, ओवरऑल बेस्ट टीम ड्यूटी मीट में मध्य यूनिट, स्पोट्र्स तथा एथलेटिक्स में बेस्ट टीम मध्य रेंज की रही। बैडमिंटन का अधिकारी पुरूष वर्ग में अजय कपूर प्रथम, बलबीर सिंह दूसरे तथा अधिकारी महिला वर्ग में निशा डीएसपी कांगड़ा प्रथम, जुं्रा बटालियन से मोनिका दूसरे स्थान पर रहीं इसी तरह से लाॅन टेनिस के डबल में अभिषेक दुल्लर डीआईजी तथा शमसेर सिंह एसपी प्रथम और डीआईजी रमेश छाजटा एसपी और डॉक्टर अभिनव अवश्थी दूसरे स्थान पर रहे।
इससे पहले पुलिस महानिदेशक संजय कुंडु ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए तीन दिवसीय प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस कर्मचारियों के लिए खेलों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का नियमित आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर विधायक सुधीर शर्मा, विधायक केवल सिंह पठानिया, पूर्व विधायक अजय महाजन तथा आयोजन सचिव आईजी जहूर हैदर जेदी सहित विभिन्न पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

जन शिक्षण संस्थान ने 1800 लाभार्थियों के लक्ष्य में से 1671 को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण दिलाया – पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ने बांटे जन शिक्षण संस्थान के दीक्षांत समारोह में प्रमाण पत्र

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्किल इंडिया की शुरुआत करके युवाओं के लिए स्वरोजगार व रोजगार की राह आसान की – जयराम ठाकुर एएम नाथ।मंडी :   कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के अधीन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमोत्कर्ष,रोटरी क्लब व प्रैस क्लब ऊना ने कंवर हरि सिंह की पुण्यतिथि पर लालसिंगी में किया पौधारोपण

ऊना :27 जुलाई- हिमोत्कर्ष संस्था के संस्थापक रहे स्वर्गीय कंवर हरि सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर हिमोत्कर्ष परिषद, रोटरी क्लब व प्रेस क्लब ऊना के संयुक्त तत्वावधान में लालसिंगी गांव स्थित हिम इन्कलेव कालोनी...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

सोशल मीडिया पर दोस्ती : महिला से 13 लाख की ठगी, पीड़ित महिला ने साइबर पुलिस थाना धर्मशाला में मामला दर्ज

धर्मशाला :  सोशल मीडिया पर दोस्ती कर जिला चंबा की एक महिला से 13 लाख की ठगी कर डाली और अब ठगी के बारे में पीड़ित महिला ने साइबर पुलिस थाना धर्मशाला में मामला...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सड़क से जुड़ेगा रस्यालु गांव, प्रदेश की भूगोलिक परिस्थिति में सड़कें हमारी जीवन रेखायें हैं : आशीष बुटेल

पालमपुर, 8 अक्तूबर : – मुख्य संसदीय सचिव शहरी विकास एवं शिक्षा, आशीष बुटेल ने रविवार को ग्राम पंचायत थला के रस्यालु में लोगों से रूबरू हुए और जनसमस्याओं का निपटारा किया। आशीष ने...
Translate »
error: Content is protected !!