गढ़शंकर: गढ़शंकर पुलिस ने एक युवक को 52 नशीली गोलीयों स्मेत काबू किया है।
जानकारी मुताबिक पुलिस थाना गढ़शंकर अंतर्गत पुलिस चौंकी बीनेवाल के इंचार्ज एएसआई ओंकार सिंह की अगुआई में पुलिस पार्टी गश्त दौरान गांव हैबोवाल की ओर जा रही । इस दौरान गांव हरवां के पास खड़े एक युवक को शक के आधार पर रोककर उसकी तालाछी ली तो उसके पास से 52 खुली नशीली गोलीयां बरामद की गई। आरोपी युवक की पहचान हमन सिंह निवासी हरवां के तौर पर हुई। गढ़शंकर पुलिस ने आरोपी हमन सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी गई है।
फोटो :आरोपी युवक पुलिस पार्टी के साथ
