गांव डल्लेवाल, भंडियार व हरवां में 273 मुफत गैस कुनैकशन व सिलंडर गोल्डी ने वितरित किए

by

गढ़शंकर: वन विभाग दुारा गढ़शंकर छे गावों में दिए जाने वाले गैस सिलंडरों के क्रम के तहत काग्रेस के प्रदेशिक महासचिव व पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने गांव भंडियार में 125 लोगो को, डल्लेवाल में 101 लोगो को तो हरवां में 47 लोगो को गैस सिंलडर, रेगूलेटर व गैस पाईप वितरत किए। पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने कहा कि सरकार के निर्देशों पर बुड सेफटी सकीम तहत वन विभाग को पहली बार छे गांव लिए।
जिन्में भंडियार, डल्लेवाल, हरवां, बारापुर, कुनैल व खानपुर है। इन गावों में जिन लोगो के पास गैस कुनैकशन नहीं है। उन्हें मुफत गैस कुनेकशन के साथ गैस का भरा हुया सिंलडर, रेलगूलेटर व गैस पाईप हर व्यक्ति को दिया गया। उन्होंने कहा इसका मुख्य उद्देशय है कि बुक्षों को कटने से वचाया जा सके और स्वच्छ वातावरण बनाया जा सके। उन्होंने सभी से अपील की हम अपने चारों और बृक्ष लगाए और अपन वनों को हरा भरा बनाने के लिए बृक्ष लगाए और उन्हें बड़ा करने के साथ सुरक्षित रखे। उन्होंने कहा कि अगर बृक्षों की संख्यां बढ़ेगी तो वातावरण प्रदूषण रहित होगा और हम सभी विभिन्न किसम की बिमारियों से वच सकते है। उन्होंने कहा कि इसके बाद गांच बारापुर, खानपुर व कुनैल में भी गैस कुनेकशनों के साथ पूरा समान शीध्र लोगो को दिया जाएगा। इस समय आल इंडिया जाट महासभा, पंजाब के महासचिव अजायब सिंह बोपाराय, जिला परिाषद सदस्य, पवन कटारिया, रेंज अफसर राम पाल, ब्लाक अफसर जतिंद्र राणा, राजन शर्मा लोचू, गैस एजंसी के एमडी सुनील राणा, केडी राणा, रिक्की पंडित, रमन जसवाल, रेखा राणा, सरपंच चिरंजी लाल, अमृत लाल, जसवीर राणा, सरपंच भवीशन मौजूद थै।

पीने के पानी की समस्या का दो दिन में समाधान करने का एसडीओ ने दिया अश्वासन: गाव भंडियार में पीने के पानी की समस्या को खतम करने के लिए पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने गांव में मौके पर बाटर सप्लाई के एसडीई जसवीर सिंह को बुलाया और गांव वासियों ने पीने के पानी की समस्या की जानकारी दी। जिस पर पूर्व विधायक ने एसडीई से समस्या का समाधाने करने के लिए कहा तो एसडीई ने दो दिन का समय मागां और कहा कि दो दिन पूरी तरह पीने के पानी की समस्या को समाधान कर दिया जाएगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सोम दत्त अमरोह भाजपा मंडल तलवाड़ा के उपाध्यक्ष नियुक्त

तलवाड़ा(राकेश शर्मा) : भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक मंडल अध्यक्ष तलवाड़ा विनोद कुमार मिट्ठू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव मन्हास विशेष रूप से शामिल हुए। इस...
article-image
पंजाब

दोआबा साहित्य सभा गढ़शंकर का वार्षिक समागम 27 मार्च को होटल पिंक रोज में होगा

गढ़शंकार। दोआबा साहित्य सभा गढ़शंकर की तरफ से मेजर सिंह मौजी पुस्तकालय में कवि दरबार सभा के अध्यक्ष पवन भमियां की अध्यक्ष्ता में करवाया गया। जिसमें देव थरीके वाला, लता मंगेशकर, अमरजीत सिंह गुरदासपुरी...
article-image
पंजाब

खेती कानूनों के खि़लाफ़ केंद्र सरकार खिलाफ गाँव सतौर से विशाल ट्रैक्टर मार्च कानून रद्ध होने तक केंद्र के खि़लाफ़ किसान डटे रहेंगे आगू

होशियारपुर  :   केंद्र की भाजपा सरकार की तरफ से बनाऐ गए खेती कानूनों को रद्ध करवाने के लिए जहाँ दिल्ली की सीमाओं पर किसान जत्थेबंदियों के नेतृत्व में लगातार संघर्ष किया जा रहा है...
article-image
पंजाब

Former cabinet minister and BJP

 Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Nov.20 :  Former cabinet minister and BJP candidate from Chabbewal assembly constituency Sohan Singh Thandal along with his family members cast his vote at the village booth. On this occasion, Balbir Kaur Thandal,...
Translate »
error: Content is protected !!