गढ़शंकर: वन विभाग दुारा गढ़शंकर छे गावों में दिए जाने वाले गैस सिलंडरों के क्रम के तहत काग्रेस के प्रदेशिक महासचिव व पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने गांव भंडियार में 125 लोगो को, डल्लेवाल में 101 लोगो को तो हरवां में 47 लोगो को गैस सिंलडर, रेगूलेटर व गैस पाईप वितरत किए। पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने कहा कि सरकार के निर्देशों पर बुड सेफटी सकीम तहत वन विभाग को पहली बार छे गांव लिए।
जिन्में भंडियार, डल्लेवाल, हरवां, बारापुर, कुनैल व खानपुर है। इन गावों में जिन लोगो के पास गैस कुनैकशन नहीं है। उन्हें मुफत गैस कुनेकशन के साथ गैस का भरा हुया सिंलडर, रेलगूलेटर व गैस पाईप हर व्यक्ति को दिया गया। उन्होंने कहा इसका मुख्य उद्देशय है कि बुक्षों को कटने से वचाया जा सके और स्वच्छ वातावरण बनाया जा सके। उन्होंने सभी से अपील की हम अपने चारों और बृक्ष लगाए और अपन वनों को हरा भरा बनाने के लिए बृक्ष लगाए और उन्हें बड़ा करने के साथ सुरक्षित रखे। उन्होंने कहा कि अगर बृक्षों की संख्यां बढ़ेगी तो वातावरण प्रदूषण रहित होगा और हम सभी विभिन्न किसम की बिमारियों से वच सकते है। उन्होंने कहा कि इसके बाद गांच बारापुर, खानपुर व कुनैल में भी गैस कुनेकशनों के साथ पूरा समान शीध्र लोगो को दिया जाएगा। इस समय आल इंडिया जाट महासभा, पंजाब के महासचिव अजायब सिंह बोपाराय, जिला परिाषद सदस्य, पवन कटारिया, रेंज अफसर राम पाल, ब्लाक अफसर जतिंद्र राणा, राजन शर्मा लोचू, गैस एजंसी के एमडी सुनील राणा, केडी राणा, रिक्की पंडित, रमन जसवाल, रेखा राणा, सरपंच चिरंजी लाल, अमृत लाल, जसवीर राणा, सरपंच भवीशन मौजूद थै।
पीने के पानी की समस्या का दो दिन में समाधान करने का एसडीओ ने दिया अश्वासन: गाव भंडियार में पीने के पानी की समस्या को खतम करने के लिए पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने गांव में मौके पर बाटर सप्लाई के एसडीई जसवीर सिंह को बुलाया और गांव वासियों ने पीने के पानी की समस्या की जानकारी दी। जिस पर पूर्व विधायक ने एसडीई से समस्या का समाधाने करने के लिए कहा तो एसडीई ने दो दिन का समय मागां और कहा कि दो दिन पूरी तरह पीने के पानी की समस्या को समाधान कर दिया जाएगा।